Udham Singh Nagar News: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ से अपने होने वाले दामाद के साथ भागने वाली चर्चित सास की लोकेशन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद में होने चर्चाएं तेज हो गई है. अलीगढ़ की पुलिस ने अभी तक इस विषय में जनपद की पुलिस से संपर्क नहीं किया है. एसएसपी बोले अगर यूपी पुलिस संपर्क करेगी, तो पूरा सहयोग किया जाएगा.

अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला ने अपनी बेटी की शादी चार महीने पूर्व तय की थी, और 16 अप्रैल को शादी होनी थी. शादी से 9 दिन पहले महिला ने अपनी बेटी के 5 लाख के जेवरात और 3 लाख रुपए की नगदी लेकर अपने होने वाले दामाद के साथ फरार हो गई. अपने दामाद के साथ फरार हुई सास और दामाद को यूपी की अलीगढ़ पुलिस तलाश में लगी हुई हैं. 

फरार सास-दामाद का लोकेशन उत्तराखंड मेंचर्चाएं हैं कि अलीगढ़ से फरार हुए दामाद और सास की लोकेशन उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जिले रुद्रपुर में होने की सूचना और अलीगढ़ पुलिस के जनपद में मौजूद होने से चर्चाओं का बाजार गर्म है. वहीं अलीगढ़ पुलिस ने ट्रांजिट कैंप थाना और रुद्रपुर कोतवाली पुलिस से कोई संपर्क नहीं किया है.

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने बताया कि यूपी की अलीगढ़ पुलिस ने इस संबंध में कोई संपर्क नहीं किया है. अगर यूपी पुलिस संपर्क करेगी, तो उन्हें पूरी मदद की जाएगी. अलीगढ़ से फरार हुए दामाद और सास की लोकेशन रुद्रपुर में मिलने की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मिली है.

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ प्रकरणयूपी के अलीगढ़ के मडराक थाना क्षेत्र की रहने वाली सास अपने होने वाले दामाद के साथ बेटी की शादी से 9 दिन पहले ही फरार हो गई थी. अब ऊधम सिंह नगर में अलीगढ़ पुलिस की मौजूदगी के बाद चर्चाएं हैं कि दो दिन से सास और दामाद दोनों की लोकेशन रुद्रपुर में आ रही है. ये प्रकरण सोशल मीडिया पर चर्चाओं का विषय बना हुआ है.

(उधम सिंह नगर से वेदप्रकाश की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें- कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर के घर श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे BJP के दिग्गज नेता, देखें तस्वीर