Agra News: आगरा में क्षत्रिय करणी सेना के कार्यकर्ता राणा सांगा की जयंती मनाने के लिए रैली निकाल रहे हैं. रामजीलाल सुमन के विवादित बयान के बाद 'रक्त स्वाभिमान रैली' के तहत करणी सेना राणा सांगा की जयंती मना रही है. इस दौरान रैली में तलवारों और चाकुओं के साथ हंगामा हुआ. रामजीलाल सुमन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई.

बताया जा रहा है कि कार्यक्रम स्थल पर पुलिस के पहुंचने पर आक्रोश बढ़ गया. इसके बाद वहां लोग नाराज हो गए. पुलिस के सामने ही करणी सेना के कार्यकर्ताओं ने तलवार और डंडे लहराए. पुलिस आक्रोशित भीड़ को देखकर वापस चली गई.

रैली को लेकर पुलिस प्रशासन अलर्ट एडिशनल कमिश्नर के साथ यहां पुलिस के कई अधिकारी पहुंचे थे. उन्हें रैली स्थल पर देखकर करणी सेना के कार्यकर्ता नाराज हो गए और डंडे लहराने लगे, जिसके बाद पुलिस लौट गई. इसके बाद क्षत्रिय सभा के आयोजक आए और उन्होंने भीड़ को शांत किया.

पुलिस दिखी बेबसजानकारी मिल रही है कि रैली में सुरक्षा के इंतजाम के लिए अलग-अलग जिलों से 5-6 हजार की तादाद में पुलिसकर्मियों को बुलाया गया है. पीएसी की भी कई बटालियन बुलाई गई हैं. इसके बावजूद यहां पुलिस बेबस दिख रही है.

जानकारी के लिए बता दें, आगरा में करणी सेना के समर्थक बड़ी संख्या में रैली निकाल रहे हैं. ऐसे में सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक न हो इसके लिए चप्पे-चप्पे पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर है. राणा सांगा जयंती के मौके पर करणी सेना के द्वारा आगरा में रैली को लेकर आगरा प्रशासन पहले से ही अलर्ट था. इसके साथ समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन के घर के बाहर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है. आगरा को छवनी में तब्दील हो चुकी है.

यह भी पढ़ें- राणा सांगा विवाद के बीच अखिलेश यादव का आगरा दौरा, सपा सांसद रामजी लाल सुमन से करेंगे मुलाकात