Aligarh News: अलीगढ़ की केमिकल फैक्ट्री में हुए दर्दनाक हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई, वहीं दो मजदूर अब भी मौत और जिंदगी के बीच जूझ रहे है. इस घटना सूचना आसपास के लोगों को हुई तो इलाके में हड़कंप मच गया. वही सूचना मिलते ही इलाका पुलिस ने रेस्क्यू अभियान चलाकर घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनका इलाज जारी है. 

दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज के तालानगरी सेक्टर-1 में स्थित केमिकल फैक्ट्री का है, जहां केमिकल के टैंक की सफाई के दौरान जहरीली गैस की चपेट में आने से दो मजदूर बेहोश हो गए. वहीं, बाहर खड़ा मजदूरों का भतीजा बाहर खड़ा होने से केमिकल की चपेट में आ गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को बाहर निकालकर अस्पताल भेजा, जहां एक मजदूर की मौत हो गई और दूसरे का उपचार चल रहा है. 

जहरीली गैस की चपेट में आने से 1 की मौतवहीं मृतक की पहचान अतरौली थाना क्षेत्र के गांव अहमदपुरा निवासी 42 वर्षीय सोमबीर उर्फ टीका पुत्र हरि सिंह बाल्मीकि के रूप में हुई है, जो तालानगरी स्थित खुराना केमिकल फैक्ट्री में काम करता था. 2 फरवरी को उसने अपने चचेरे भाई राहुल (20) और भतीजे महेश उर्फ साका (18) को फैक्ट्री में बने रासायनिक अपशिष्ट टैंक की सफाई के लिए बुलाया. 

सोमवीर और राहुल टैंक में उतरकर सफाई कर रहे थे, जबकि महेश ऊपर से मलबा खींचने का कार्य कर रहा था.तभी शाम करीब 6 बजे टैंक के अंदर बनी जहरीली गैस के कारण सोमवीर और राहुल की तबीयत बिगड़ने लगी. उनकी चीख-पुकार सुनकर फैक्ट्री के गार्ड ने तुरंत पास की पुलिस चौकी को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने रस्सी डालकर दोनों को बाहर निकाला, लेकिन बाहर आते ही दोनों बेहोश हो गए. पुलिसकर्मियों ने तत्काल सीपीआर देकर उन्हें बचाने की कोशिश की और फिर निजी वाहन से अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टरों ने सोमवीर को मृत घोषित कर दिया, जबकि राहुल का इलाज जारी है. 

500 रुपये का लालच बना हादसे की वजहपरिजनों के अनुसार, सोमवीर पहले से फैक्ट्री में कार्यरत था. रविवार को उसने राहुल और महेश को बताया कि टैंक की सफाई के बदले उन्हें कुल 500 रुपये मिलेंगे. महज कुछ घंटों के काम के बदले 500-500 रुपये की लालच में दोनों युवक सफाई के लिए तैयार हो गए, जो उनके लिए घातक साबित हुआ.

फैक्ट्री में रासायनिक टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से यह हादसा हुआ. पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को अस्पताल पहुंचाया. मौके पर मृतक के परिजन और फैक्ट्री प्रबंधन के लोग मौजूद हैं. अभी तक किसी ने पुलिस में शिकायत दर्ज नहीं कराई है. फैक्ट्री में केमिकल टैंक की सफाई के दौरान गैस बनने से दो व्यक्ति बेहोश हो गए. सूचना पर पुलिस और फायर ब्रिगेड ने तत्काल कार्रवाई की. एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि दूसरा अस्पताल में भर्ती है. मौके पर स्थिति नियंत्रण में है." 

यह भी पढ़ें- यूपी में इन 5 छोटे शहरों में चलेगी लाइट मेट्रो, बजट मिलने के बाद जगी उम्मीद