Aligarh News: अजान के विरोध में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा मामले में अब हिंदू महासभा भी शामिल हो गया है. आज हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती और राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने समर्थकों के साथ अपने सनातन भवन कार्यालय पर लाउडस्पीकर लगाकर हनुमान चालीसा का पाठ बजाया.


महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती ने कही ये बात


हिंदू महासभा की राष्ट्रीय सचिव महामंडलेश्वर अन्नपूर्णा भारती उर्फ डॉ. पूजा शकुन पांडे ने कहा कि लाउडस्पीकर का मामला आप देख ही रहे हैं. जिस तरीके से संवैधानिक नियमों का उल्लंघन विशेष समुदाय द्वारा किया जा रहा है. अजान हमारे कानों को दूषित कर रही है. हमें परेशान कर रही है. एक हमारा समुदाय है कि हम नियम के अनुपालन में शांत बैठे हुए हैं. आज हमने फैसला किया है कि पक्षपाती रवैया बर्दाश्त के काबिल नहीं है. हम भी अब पांचों पहर अपना हनुमान चालीसा बजाएंगे. भक्ति के भजन बजाएंगे. इसलिए हमने लाउडस्पीकर लगवाया है. अब हमारी मानसिकता भी अशुद्ध होती है. कानों में सुबह-सुबह जब घूमने के लिए जाती हूं तो व्यक्तिगत समस्या होती है.


Uttarakhand News: दो-दो नदियां होने के बावजूद बागेश्वर प्यासा, गर्मी बढ़ते ही जिले में गहराया पानी का संकट


सनातन भवन पर लगाया गया लाउडस्पीकर


हमारे लाउडस्पीकर लगाने से अगर किसी को आपत्ति है तो वह थाने में जा सकता है. वह शिकायत करे, लेकिन वहीं प्रशासन इस पर स्वतः सज्ञान लेता है तो उस पर आपत्ति होगी. ना जाने कितने अनगिनत सैकड़ों लाउडस्पीकर सुबह से शाम तक यहां बजते हैं. प्रशासन इस पर ध्यान नहीं देता है. ऐसा पक्षपाती रवैया हम बर्दाश्त नहीं करेंगे. हम भी अपना लाउडस्पीकर बजाना शुरू करेंगे और लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ करेंगे. हमने अभी सनातन भवन पर लगाया है. हमारे जितने भी भवन हैं, हमने सभी कार्यकर्ताओं को बोल दिया है कि लाउडस्पीकर लगाए और बजाना प्रारंभ करें.


प्रवक्ता अशोक पांडे ने कही ये बात


वहीं राष्ट्रीय प्रवक्ता अशोक पांडे ने कहा कि हम किसी विवाद में नहीं हैं. हम बचपन से देखते आ रहे हैं जब सुबह होती थी हमें मंदिरों से भजनों की आवाज सुनाई देती थी. समय समय पर लोग अपनी आदत को बदलते गए हैं और नतीजा यह हुआ कि हमको सुबह सुबह दूषित हवा और दूषित ध्वनि सुनाई देती है अजान की. निश्चित रूप से हम चाहते हैं कि अजान की आवाज बंद होनी चाहिए और हमने सभी कार्यकर्ताओं से अनुरोध किया है कि हमारी जितने भी श्री राम भवन हैं वहां पर लाउडस्पीकर लगेंगे और हनुमान चालीसा का पाठ और मंत्रों का उच्चारण होगा.


ये भी पढ़ें-


Basti News: बस्ती में बढ़ता जा रहा है आवारा पशुओं का आतंक, सांड के हमले से बुजुर्ग की हालत गंभीर