✕
  • होम
  • लखनऊ
  • अयोध्या
  • देहरादून
  • वाराणसी
  • कानपुर
  • आगरा
  • मेरठ
  • नोएडा
  • प्रयागराज
  • गाजियाबाद
  • संपर्क करें

अलीगढ़ में अग्निशमन विभाग और प्रशासन की अनूठी पहल, लोगों को मिला प्रयागराज संगम का जल

खालिक अंसारी, अलीगढ़   |  अंकुल कौशिक   |  08 Mar 2025 03:19 PM (IST)

UP News: यूपी के अलीगढ़ में रामलीला मैदान और अग्निशमन विभाग ने महाकुंभ से पवित्र गंगाजल लाकर स्थानीय श्रद्धालुओं में वितरित करने का निर्णय लिया. इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में भीड़ उमड़े.

अलीगढ़ में अग्निशमन विभाग ने बांटा संगम का जल

Aligarh News: अलीगढ़ के रामलीला मैदान में अग्निशमन विभाग द्वारा एक विशेष पहल के तहत उन श्रद्धालुओं के लिए गंगाजल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो किसी कारण प्रयागराज के महाकुंभ में नहीं जा सके. इस अनूठी पहल से हजारों श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक संतुष्टि मिली और वे अपने शहर में ही पवित्र गंगाजल प्राप्त कर सके. इस आयोजन को लेकर पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास का माहौल देखने को मिला.

भारत में गंगा नदी को पवित्रता, मोक्ष और आध्यात्मिकता का प्रतीक माना जाता है. हिंदू धर्मग्रंथों में गंगा जल को अमृत तुल्य माना गया है. जिसका स्पर्श मात्र से पापों का नाश होता है और आत्मा को शुद्धता प्राप्त होती है. विशेष रूप से महाकुंभ के दौरान गंगा जल का महत्व और बढ़ जाता है, क्योंकि इस समय इसे दिव्य और अत्यंत पवित्र माना जाता है.

अलीगढ़ प्रशासन और अग्निशमन की अनूठी पहलप्रयागराज का महाकुंभ हर 12 वर्षों में आयोजित होने वाला विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन है, जिसमें करोड़ों श्रद्धालु संगम में स्नान करके पुण्य लाभ अर्जित करते हैं. गंगा, यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम का यह स्थल हिंदू धर्म में अत्यंत पवित्र माना जाता है. इस दौरान गंगा का जल विशेष रूप से पवित्र होता है, जिसे ग्रहण करने की इच्छा हर श्रद्धालु की होती है.

अलीगढ़ में गंगाजल वितरण की प्रेरणा और उद्देश्य हर व्यक्ति के लिए प्रयागराज जाकर महाकुंभ में स्नान कर पवित्र गंगाजल प्राप्त करना संभव नहीं होता. अनेक श्रद्धालु उम्र, शारीरिक अक्षमता, व्यस्तता, आर्थिक स्थिति या अन्य पारिवारिक कारणों से वहां नहीं जा पाते. इसे ध्यान में रखते हुए अलीगढ़ के प्रशासन और अग्निशमन विभाग ने एक अनूठी पहल की और महाकुंभ से पवित्र गंगाजल लाकर स्थानीय श्रद्धालुओं में वितरित करने का निर्णय लिया.

क्या कहते हैं अधिकारी?एसपी यातायात मुकेश उत्तम सिंह ने इस अवसर पर कहा कि, अग्निशमन विभाग द्वारा की गई इस पहल से हजारों लोगों को प्रयागराज के कुंभ का लाभ अलीगढ़ में ही मिल रहा है. उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से लोगों की धार्मिक आस्था को बल मिलता है और समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है.

दरअसल पूरा मामला अलीगढ़ के रामलीला मैदान का है, जहां आयोजित इस कार्यक्रम में हजारों श्रद्धालु उमड़े. कार्यक्रम स्थल पर लंबी-लंबी कतारें देखने को मिली, जिसमें लोग बड़े धैर्य और श्रद्धा के साथ गंगाजल प्राप्त करने के लिए खड़े थे. हर किसी के चेहरे पर उत्साह और भक्ति का भाव स्पष्ट झलक रहा था.

एडीएम सिटी अमित कुमार भट्ट ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि अलीगढ़ में इस प्रकार के आध्यात्मिक कार्यक्रम का आयोजन बेहद खुशी की बात है. उन्होंने कहा कि यह देखकर आनंद होता है कि श्रद्धालु महाकुंभ का गंगाजल प्राप्त करने के लिए इतने उत्साहित हैं. उन्होंने प्रशासन की ओर से इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने की प्रतिबद्धता भी जताई.

यह भी पढ़ें- महाकुंभ के बाद कैसा है प्रयागराज में संगम का जल? रिपोर्ट में चौंकाने वाला दावा

Published at: 08 Mar 2025 03:19 PM (IST)
Tags: Aligarh Aligarh news UP News
  • हिंदी न्यूज़
  • राज्य
  • उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
  • अलीगढ़ में अग्निशमन विभाग और प्रशासन की अनूठी पहल, लोगों को मिला प्रयागराज संगम का जल
About us | Advertisement| Privacy policy
© Copyright@2025.ABP Network Private Limited. All rights reserved.