Aligarh Water Crisis News Today: अलीगढ़ की जनता पानी को लेकर त्राही त्राही कर रही है. लोगों को पानी पीने के लिए नगर निगम की तरफ से कोई सुविधा नहीं दी जा रही है, लेकिन नगर निगम स्मार्ट सिटी बनाए जाने के दावे कर रहा है. वहीं जमीनी स्तर पर जनता स्मार्ट सिटी की पोल खोलती नजर आ रही है, जहां जीवन जीने के लिए पानी बहुत आवश्यक है लेकिन लोगों का जीवन पानी के बगैर दुश्वार हो गया है.


पानी की किल्लत को लेकर आज जनता का सब्र का बांध टूट गया और नगर निगम में जाकर दर्जनों महिलाओं ने जबरदस्त प्रदर्शन किया और जमकर नारेबाजी की. वहीं प्रदर्शन के दौरान महिलाओं की तरफ से अधिकारियों को चूड़ियां भी दिखाई गई. वहीं कांग्रेस पार्टी के इंजीनियर आगा यूनिस ने जानकारी देते हुए बताया कि अलीगढ़ की जनता पानी के बूंद-बूंद के लिए तरस रही है, लेकिन नगर निगम स्मार्ट सिटी के दावे कर रहा है लेकिन जमीन स्तर पर जीरो दिखाई दे रहे है.


नगर निगम के अधिकारियों पर लगाया गंभीर आरोप 
आगा यूनिस ने बताया कि आज कई दिनों से लोगों को पीने का पानी नगर निगम की तरफ से उपलब्ध नहीं कराया जा रहा. लोगों ने कई बार शिकायतें भी दी है, लेकिन नगर निगम के अधिकारी ऐसी के कमरे में बैठकर उनकी शिकायतों को कूड़े के डिब्बे में डाल देते हैं. अधिकारियों को जनता की जमीनी हकीकत नहीं पता, क्योंकि यह अधिकारी एक के रूम में बैठकर समय काट कर चले जाते हैं. नगर निगम के नाम पर सिर्फ लूट के अलावा कुछ नहीं हो रहा.


पूरे मामले को लेकर जल निगम के जीएम मोहम्मद अनवर ख्वाजा ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में जिन जगहों पर पानी की समस्या आती है उन जगहों पर पानी के टैंकर भेजे जाते हैं. एक दिन में पानी के टैंकर दो बार लोगों को सप्लाई उपलब्ध कराते हैं, जिस जगह पर पानी की आपूर्ति नहीं हो पा रही है उस जगह को लेकर चिन्हित किया जाएगा. उन जगहों पर पानी की सप्लाई उपलब्ध कराई जाएगी. साथ ही पाइपलाइन के जरिए भी पानी पहुंचाने का नगर निगम प्रयास कर रहा है. जल्द आम जनता को जल आपूर्ति से छुटकारा दिलाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Agra News: हफ्ते बाद समाधि से निकाला गया संत का शव, संदिग्ध परिस्थिति में हुई थी मौत, पुलिस ने उठाया ये कदम