Aligarh Jail News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में पिछले दिनों जेल मंत्री ने जेलों में कैदियों को तनाव और अवसाद से मुक्त करने के लिए उनके साथ अच्छा व्यवहार और गायत्री मंत्र के उच्चारण के लिए कहा था. इसके बाद यहां कैदियों को तनाव से मुक्त करने के उपाय किए जा रहे हैं.


जिला कारागार अलीगढ़ में बंद कैदियों को तनाव, कुन्ठा और अवसाद से मुक्त कराने के लिए प्रभारी वरिष्ठ जेल अधीक्षक/जेलर पी के सिंह के नेतृत्व में पूरी टीम के साथ मिलकर प्रतिदिन सुबह अलग-अलग बैरकों से बंदियों को बुलाकर उनसे संवाद स्थापित किया जाता है. बंदी और अधिकारी एकसाथ मिलकर ताली बजाते हैं, जोर -जोर के ठहाके लगाते हैं और इसके बाद गायत्री महामंत्र का जाप करते हैं.


प्रभारी जेल अधीक्षक ने क्या बताया
प्रभारी जेल अधीक्षक पीके सिंह ने बताया कि, जेल में बंद कैदियों को अवसाद, कुंठा और तनाव से मुक्त कराने के लिए प्रतिदिन सुबह बैरक के मुताबिक बुलाया जाता है, उनसे संवाद स्थापित किया जाता है, उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान भी किया जाता है. उसके बाद बंदियों के साथ हमारी पूरी टीम मिलकर तालियां बजाती है, ठहाके लगाती है और गायत्री मंत्र का उच्चारण भी करते हैं.


उन्होंने कहा इससे बंदियों के बीच सौहार्दपूर्ण और खुशनुमा वातावरण होता है. इस प्रकार के कार्यों से बंदियों के अंदर सकारात्मक ऊर्जा आती है.


यह भी पढ़ें:


Kedarnath Dham: केदारनाथ धाम में कुत्ता लेकर की पूजा-अर्चना, अब मंदिर समिति ने की ये मांग


Etawah News: इटावा में पड़ रही भीषण गर्मी, शेरों के लिए लगाए गए बड़े कूलर, हिरणों के लिए ये व्यवस्था