UP News: अलीगढ़ (Aligarh) के साइबर क्राइम (Cyber Crime) को लेकर पुलिस ने एक बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने बताया कि साइबर ठग (Cyber Thug) अब रिटायर्ड पुलिस कर्मियों और सरकारी कर्मियों को निशाना बना रहे हैं. पुलिस ने बताया कि ठग रिटायर कर्मचारी को बैंक खाते का वेरिफिकेशन कराने के नाम पर फोन करते हैं औऱ फिर झांसा देकर उनसे ठगी कर लेते हैं.

पुलिस को ठग से मिलने पांच लाख रुपये

यूपी पुलिस से रिटायर हुए एक पूर्व दारोगा ने केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनसे करीब 6.5 लाख रुपये की ऑनलाइन ठगी की गई. अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाना पुलिस ने शिकायत मिलने पर कार्रवाई करते हुए 5,00,000 रुपये की वापस करा ली है. मामले में पुलिस अभी भी अग्रिम कार्रवाई में जुटी हुई है. अलीगढ़ के साइबर क्राइम थाना प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया है कि बुलंदशहर के डिबाई के निवासी अशोक कुमार अबागढ़ थाना से दारोगा के पद से रिटायर हुए हैं, उन्हीं के साथ ठगी हुई थी.

Azamgarh: 'किसी भी ग्रंथ की मूल भावना से न हो छेड़छाड़', आदिपुरुष फिल्म विवाद पर बोले BJP सांसद निरहुआ

पुलिस ने तत्काल कार्रवाई कर रिकवर किए पैसे

पुलिस ने बताया कि अशोक कुमार को साइबर ठगों ने फोन किया. ठगों ने खुद को ट्रेजरी अधिकारी बताया और पेंशन के लिए बैंक खाते का वेरिफिकेशन करने की बात कही और खाते से 6,49,999 लाख रुपये उड़ा लिए. इसके बाद अशोक कुमार ने थाने में शिकायत दर्ज कराई. पीड़ित को अब तक पांच लाख रुपये मिल गए है जिससे उन्होंने राहत की सांस ली है. वहीं पुलिस टीम अभी भी मामले की कार्रवाई में जुटी हुई है. 

ये भी पढ़ें -

UP Politics: आजमगढ़-रामपुर को सपा का गढ़ मानने से ओपी राजभर का इनकार, कहा- ऐसा होता तो BJP नहीं हराती