UP Politics: विधानसभा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के 'कठमुल्ला' शब्दों का प्रयोग करने के बाद सियासत गरमाती हुई नजर आ रही है. अलीगढ़ में विपक्ष के नेताओं ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर तमाम तरह के आरोप लगाए हैं. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं ने सबका साथ-सबका विकास पर जमकर कटाक्ष किया है. विपक्षी नेताओं ने कहा कि जिस तरह से सीएम योगी आदित्यनाथ और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबका साथ सबका विकास का जो दावा किया था वो जमीनी पटल पर धराशाई होता हुआ नजर आ रहा है.

विपक्षी नेताओं का कहना है कि जहां पहले सबको साथ लेकर चलने की बात कही जा रही थी लेकिन अब एक समुदाय को भरे सदन में टारगेट किया जा रहा है जो साफ तौर पर संविधान की धज्जियां उड़ाता है. विपक्ष का आरोप कि मौजूदा समय में सरकार सिर्फ एक समुदाय को टारगेट करते हुए उस पर जुल्म करने का काम कर रही है. समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के नेताओं ने इस मामले में कार्रवाई की मांग की है, वहीं दूसरी ओर पूरे मामले को लेकर बताया जाता है इसी शब्द को लेकर न्यायालय के द्वारा कोई भी हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया था, इसको स्वतंत्रता की आजादी होने की बात कही थी.

विपक्षी नेताओं ने सरकार को किया टारगेटपूरे मामले पर समाजवादी पार्टी के छात्र सभा के अध्यक्ष मोहसिन मेवाती ने बताया कि जिस तरह से मौजूदा सरकार में जुल्म किया जा रहा है यह नाइंसाफी हो रही है एक समुदाय को टारगेट करके बदनाम करने का काम किया जा रहा है. यह कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अगर ऐसे ही चला रहा तो समाजवादी पार्टी बड़ा प्रदर्शन करेगी. कांग्रेस के प्रदेश सचिव राजा भैया ने कहा कि जिस तरह से संविधान के मंदिर में संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही है, यह निंदनीय है.  

आगे कहा कि जो लोग सबको साथ लेकर चलने की बात करते थे वही लोग एक धर्म और समुदाय को टारगेट कर रहे हैं इससे बड़ा अन्याय क्या होगा. विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा 'कठमुल्ला' शब्द इस्तेमाल करने के मामले में विपक्षी नेताओं ने राज्यपाल से उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री से इस्तीफा लेने की भी मांग की है.

ये भी पढ़ें : जौनपुर: महाकुंभ जा रही डबल डेकर बस हादसे का शिकार, ट्रक से भीषण टक्कर, 6 की मौत, 40 घायल