अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज में सफाई कर्मचारियों ने प्रशासन को दो दिन का अल्टीमेटम दिया है. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी मांगें पूरी नहीं हुईं, तो वे तीसरे दिन परिवार सहित धरना-प्रदर्शन करेंगे. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रबन्धन में हड़कंप मच गया है. क्यूंकि इससे यूनिवर्सिटी में सफाई व्यवस्था ठप होने के आसार हैं.
दरअसल, AMU प्रशासन ने अचानक फरमान जारी कर टेंपरेरी सफाई कर्मचारियों को हफ्ते में केवल तीन दिन काम करने और उसी हिसाब से वेतन देने का आदेश दिया है. इससे 8-10 साल से सेवा दे रहे दर्जनों कर्मचारी नाराज हैं. उनकी रोजी-रोटी पर संकट खड़ा हो गया है. अभी तक प्रबंधन की तरफ से कर्मचारियों को कोई आश्वासन नहीं मिला है.
हफ्ते में तीन दिन काम के आदेश
इस पर कर्मचारियों का कहना है कि यह आदेश उनके परिवार के पालन-पोषण पर संकट ला रहा है. कर्मचारी आकाश कुमार ने बताया कि पहले उन्हें 310 रुपये प्रतिदिन मिलते थे, अब 550 रुपये देकर हफ्ते में तीन दिन काम करने को कहा गया है.
उन्होंने सवाल उठाया कि बाकी चार दिन वे कहां जाएंगे और बच्चों का खर्च कैसे चलेगा. कर्मचारियों ने मांग की है कि उन्हें पूरे महीने काम करने की अनुमति दी जाए. दो दिन पहले भी रजिस्ट्रार कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई.
प्रबंधन पर पक्षपात का आरोप
एएमयू प्रशासन पर कर्मचारियों ने पक्षपात का आरोप लगाया. उनका कहना है कि रसूखदारों के करीबियों को प्राथमिकता दी जा रही है, जबकि मेहनतकश कर्मचारियों को हाशिए पर धकेला जा रहा है.
जवाहरलाल मेडिकल कॉलेज में ये कर्मचारी गंदगी साफ कर सुथरा वातावरण बनाते हैं, लेकिन अब उनके सामने आजीविका का संकट है. जनसंपर्क अधिकारी से संपर्क नहीं हो सका. कर्मचारियों ने चेतावनी दी कि मांगें न मानी गईं तो प्रदर्शन और तेज होगा.यही नहीं AMU कर्मचारियों के समर्थन में अन्य संगठन ही आ सकते हैं.