UP Rain: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के विभिन्न इलाकों में झमाझम बारिश हो रही है. राज्य के अलीगढ़ (Aligarh) जिले में भी पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है. इसे देखते हुए प्रशासन ने जिले के 12वीं कक्षा तक के सभी स्‍कूल 11 अक्टूबर तक के लिए बंद करने के निर्देश दिए हैं. एक सरकारी बयान के मुताबिक जिलाधिकारी इंद्रवीर सिंह (Indraveer Singh) ने रविवार को 12वीं कक्षा तक के सभी स्कूलों को 11 अक्टूबर तक बंद करा दिया है. इसमें अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) से जुड़े सभी स्कूल शामिल हैं.


बारिश से फसलों को हो रहा नुकसान


अक्टूबर की इस बारिश में जहां आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है वहीं इसका सबसे ज्यादा असर फसलों को हो रहा है. किसान कुछ समय के बाद धान की फसल की कटाई करने वाले थे लेकिन इस बारिश ने खड़ी फसलों को नुकसान पहुंचाया है. सितंबर और अक्टूबर की बारिश से शहरी इलाकों में लोगों को बाढ़ का सामना करना पड़ा है जबकि ग्रामीण इलाके बाढ़ग्रस्त होने से फसल नष्ट हो रहे हैं. कई जिलों में धान, मक्का और आलू की फसलों को जबरदस्त नुकसान पहुंचा है. इसके अलावा, बाजरा और उड़द की फसलों पर भी बुरा असर पड़ा है. 



कल इन जिलों में होगी बारिश


वहीं बारिश से फिलहाल कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है क्योंकि भारत मौसम विज्ञान विभाग यानी आईएमडी ने अगले दो घंटे तक यूपी सहित देश के विभिन्न राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई है. आईएमडी ने ट्वीट किया, 'उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश, पश्चिमी मध्य प्रदेश तथा पूर्वी राजस्थान में अगले दो दिनों तक भारी बारिश के आसार हैं.' मौसम विभाग ने उत्तर प्रदेश के संभल, बुलंदशहर, कासगंज, हाथरस, रामपुर, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, बरेली, बदायूं, एटा, मथुरा, औरैया और खीरी जिले में बारिश के आसार जताए हैं.