उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर में एक विधवा और उसके पांच बच्चे भूख और तेज बुखार के चलते अस्पताल में भर्ती हुए हैं. बताया जा रहा है कि कोविड लॉकडाउन के चलते वो आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और खाना ना मिल पाने की वजह से बीमार पड़ गए.


दरअसल, अलीगढ़ की रहने वाली गुड्डी ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया कि, "हम बुखार में थे और हमारे पास खाने को कुछ नहीं था." उन्होंने आगे बताया कि जब वो राशन लेने दुकानदार के पास गई तो राशन कार्ड ना होने के चलते उसे राशन देने से मना कर दिया गया.


प्रधान ने मदद करने से किया इंकार- गुड्डी


वहीं, गुड्डी ने ये भी बताया कि, उसने मामले की शिकायत प्रधान को की थी लेकिन उन्होंने मदद करने से साफ इंकार कर दिया. आपको बता दें, गुड्डी और उसके पांचों बच्चे इस वक्त अस्पताल में भर्ती हैं.


हाई प्रोटीन डाइट दी जा रही- डॉ. आर किशन


मलखान सिंह डिस्ट्रिक्ट अस्पताल के चीफ मेडिकल ऑफिसर डॉ. आर किशन ने बताया कि जब महिला और उनके पांचों बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था तो वो तेज बुखार में थे और भूखे थे. डॉ. किशन ने कहा कि वो कोविड लॉकडाउन के चलते परेशानियों का सामना कर रहे थे. उन्होंने बताया कि, हम उन्हें यहां हाई प्रोटीन डाइट दे रहे हैं और सभी निगरानी में हैं.


प्रधान और कोटेदार के खिलाफ कार्रवाई के आदेश- अलीगढ़ डीएम चन्द्रभूषण सिंह


वहीं, मामले के सामने आने के बाद अलीगढ़ के डीएम चन्द्रभूषण सिंह ने प्रधान और कोटेदार जिसने राशन देने से मना किया दोनों के खिलाफ कार्रवाई की जाने की बात की है. उन्होंने बताया कि प्रशासन की ओर से 5000 रुपये की आर्थिक सहायता गुड्डी को दी गई है. साथ ही उनका नाम राशन कार्ड के लिए दे दिया गया है. डीएम चन्द्रभूषण सिंह ये भी कहा कि इस परिवार के लिए लेबर और ग्राम विकास स्कीम के जरिए मदद प्रदान करने के लिए भी आदेश दे दिए गए है.


यह भी पढ़ें.


CM येदियुरप्पा से BJP के नेताओं ने जताई नाराजगी, पार्टी महासचिव बोले- कुछ चिंताएं हैं तो व्यक्तिगत रूप से नेतृत्व से बात करें