Dr. APJ Abdul Kalam University Students To Study In Harvard: डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम यूनिवर्सिटी (Dr. APJ Abdul Kalam University Students) के छात्रों को हार्वर्ड विश्वविद्यालय (Harvard University USA) में पढ़ने का मौका मिलेगा. एकेटीयू से संबद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजों (AKTU Colleges) के एक हजार छात्रों को हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में पढ़ाई का मौका दिया जाएगा. इसके लिए ऐसे स्टूडेंट्स चुने जाएंगे जिनके अभिभावक उच्च शिक्षा नहीं पा सके या जो बिलकुल भी पढ़ाई नहीं कर सके. ये प्लानिंग एस्पायर योजना (Aspire Scheme) के तहत आगे बढ़ेगी. अगले हफ्ते हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, एकेटीयू के साथ मिलकर इस संबंध में करार (Harvard University & Dr. APJ Abdul Kalam University Collaboration) करेगी.


इतने कैंडिडेट्स का होगा चयन –


एकेटीयू (AKTU Lucknow) ने इस काम के लिए यूपी के सभी इंजीनिरिंग कॉलेज (UP Engineering Colleges) जो एकेटीयू से एफिलेटेड (AKTU Affilated Colleges) हैं ऐसे स्टूडेंट्स का ब्यौरा मांगा है. ऐसे पांच हजार स्टूडेंट्स के डिटेल मंगाए गए हैं. इनमें से एक हजार छात्रों का चयन किया जाएगा.


ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से होगी पढ़ाई –


कोलैबोरेटिव स्टडी के तहत दोनों ही संस्थानों में जल्दी ही करार होने वाला है. इसके बाद एकेटीयू के चुने गए छात्रों को हार्वर्ड में ऑनलाइन तो पढ़ाया ही जाएगा. साथ ही इन्हें पढ़ने के लिए हार्वर्ड यूनिवर्सिटी में भी बुलाया जाएगा. हार्वर्ड अपने यहां के इंजीनियरिंग सिलेबस के मुताबिक इन छात्रों को शिक्षा देगा.


क्या है इस पहल का उद्देश्य –


इस पहल का उद्देश्य ऐसे बच्चों को शिक्षा के लिए आगे लाना है जिनके यहां पढ़ाई का वातावरण नहीं है. जिनके पैरेंट्स या तो निरक्षर हैं या जिन्होंने पढ़ाई पूरी नहीं की है. ऐसे स्टूडेंट्स के लिए हार्वर्ड में कोटा तय किया गया है जहां दुनिया भर से स्टूडेंट्स आएंगे और विश्वस्तरीय शिक्षा पा सकेंगे.


यह भी पढ़ें:


UP Government Job: उत्तर प्रदेश पंचायती राज विभाग में इंजीनियर पदों पर निकली बंपर भर्तियां, आवेदन के लिए बचे हैं इतने दिन 


Sarkari Naukri Alert: डीयू के रामजस कॉलेज में नौकरी पाने का बढ़िया मौका, भरे जाएंगे असिस्टेंट प्रोफेसर के 148 पद 


Education Loan Information:

Calculate Education Loan EMI