पटकथा लेखक असीम अरोड़ा फिलहाल अक्षय कुमार अभिनीत अपनी अगली फिल्म 'बेलबॉटम' को लेकर व्यस्त हैं। उनका कहना है कि तमाम उतार-चढ़ाव से भरी फिल्म की कहानी दर्शकों को सशक्त भावनाओं के साथ अभिभूत कर देगी।


असीम ने कहा, "'बेलबॉटम' एक अनकही सच्ची कहानी है, जो जासूसी पर आधारित होने के बाद भी आप के दिलों को छू लेगी।" रंजीत एम.तिवारी द्वारा निर्देशित इस फिल्म की शूटिंग इस साल के आखिर तक शुरू होगी।

असीम अरोड़ा 'बाजार', 'मलंग' और 'लखनऊ सेंट्रल' जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं। इसके साथ ही वह 'पी.ओ.डब्ल्यू.- बंदी युद्ध के' और 'उतरन' जैसे शोज भी लिख चुके हैं।