समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने नशे को लेकर यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सवाल किया कि भारतीय जनका पार्टी की सरकार में शराब और नशा इतना क्यों फलफूल रहा है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि क्या ये ही सरकार की मुख्य प्राथमिकता है. 

अखिलेश यादव ने एक ग्राफ़ के जरिए योगी सरकार पर निशाना साधा जिसमें शराब के ठेकों के मामले में उत्तर प्रदेश को न्यूयॉर्क और कैलिफोर्निया जैसे बड़े शहरों से भी आगे दिखाया गया है. उन्होंने कहा कि यहां पर स्कूल बंद किए जा रहे हैं और शराब के ठेके चालू किए जा रहे हैं. 

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

सपा अध्यक्ष ने लिखा- 'इसकी गहरी जांच-पड़ताल हो कि ‘नशा’ उप्र भाजपा सरकार की ‘मुख्य प्राथमिकता’ क्यों है? शराब हो या नशे का कोई और रूप, इस भाजपा सरकार में आख़िरकार वो तीव्र गति से क्यों फलफूल रहा है? नशा परिवार तोड़ता है लेकिन ये बात परिवारवाले ही समझ सकते हैं.'

उन्होंने तंज कसते हुए कहा 'अनुपयोगी सरकार' ने शराब के ठेकों में उत्तर प्रदेश को कैलिफोर्निया और न्यूयॉर्क से भी आगे कर दिया है. अखिलेश ने कहा कि यूपी सरकार स्कूल के मुकाबले शराब की दुकानों को बढ़ावा देने का काम कर रही है. एक तरफ जहां शराब के ठेकों की संख्या बढ़ रही है तो वहीं स्कूल को कम किया जा रहा है. 

यूपी में शराब की दुकानों को लेकर घेरा 

सपा अध्यक्ष अक्सर तमाम मुद्दों को लेकर सीएम योगी पर हमला करने का कोई मौका नहीं छोड़ते हैं. यूपी में शराब की नई दुकानें खोलने पर कोई रोक नहीं हैं. वहीं दूसरी ओर प्रदेश में बड़ी संख्या में ऐसे स्कूलों का मर्जर किया जा रहा है जहां छात्रों की संख्या बहुत कम हैं.   

समाजवादी पार्टी योगी सरकार के स्कूलों के मर्जर किए जाने के फैसले का भी पुरज़ोर विरोध कर रही है. सपा इसके विरोध में प्रदेशभर में ऐसे तमाम स्कूलों के सामने पीडीए पाठशाला चला रही हैं जिन्हें स्कूल मर्जर के तहत बंद किया गया है. इन दिनों की पीडीए पाठशाला को लेकर भी जमकर सियासत हो रही है. 

प्रयागराज में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी, झारखंड का कुख्यात गैंगस्टर छोटू धनबादिया मुठभेड़ में ढेर