उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ में पुलिस ने अवैध रूप से तमंचा बनाने की एक फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत अमीपुर नगौला से मुकीमपुर की ओर बीच रास्ते में यह तमंचा फैक्ट्री एक खंडहर में चल रही थी. पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए एक युवक को गिरफ्तार करते हुए उसके पास से करीब 5-6 अवैध तमंचे और तमंचों को बनाने का सामान बरामद किया है.
इस संबंध में हापुड़ पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने मीडिया को बताया कि नगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि अमीपुर नगौला से मुकीमपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर एक अधबने मकान यानि खंडहर में अवैध रूप से तमंचा बनाने की फैक्ट्री संचालित की जा रही है. सूचना पर पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए मौके से एक युवक को दबोच लिया गया है.
तमंचों के साथ तमंचा बनाने का सामान बरामद
उन्होंने आगे कहा कि, पकड़े गये युवक ने अपना नाम महेश पुत्र रामशरण निवासी मुकीमपुर, थाना भोजपुर, गाजियाबाद व हाल निवासी अशोक नगर, पिलखुवा हापुड़ बताया है. पुलिस ने महेश के पास से करीब तीन बने तमंचे और तीन अधबने तमंचों के अलावा तमंचे बनाने का सामान भारी मात्रा में बरामद किया.
5-7 हजार रुपये में बेचता था तमंचा
एसपी ने बताया कि पकड़े गये युवक ने पूछताछ में बताया कि वह ऑन डिमांड तमंचों की सप्लाई करता था. अलीगढ़, गाजियाबाद, हापुड़ आदि जिलों में करीब 5 से 7 हजार रूपये में तमंचे बनाकर बेचता था.
पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और उसके नेटवर्क की तलाश करनी शुरू कर दी है. हापुड़ पुलिस की इस कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि अपराधी कितने ही शातिर क्यों न हों. वह कानून की नजरों से बच नहीं सकते हैं.
(हापुड़ से विपिन शर्मा की रिपोर्ट)
ये भी पढ़ें: Varanasi News: सैलाब के दौर में मोक्ष कामना में कमी नहीं, मणिकर्णिका घाट पर चुनौतियों के बीच शवदाह जारी