Akhilesh Yadav News: संसद में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता बाबा साहेब अंबेडकर को लेकर दिए गए बयान पर सियासत थमने का नाम नहीं ले रही है. कांग्रेस और समाजवादी पार्टी समेत तमाम विपक्षी दल इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरने में लगे हैं. इस बीच सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी गृहमंत्री अमित शाह पर तीखा हमला किया और कहा कि भाजपाईयों में बाबा साहेब के खिलाफ कटुता भरी है.
सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा- 'जिनका मन ‘विद्वेष’ से भरा है, वो ‘देश’ क्या चलाएंगे. आज जो हुआ वो सिर्फ बाबासाहेब का ही नहीं, उनके दिये संविधान का भी अपमान है. ये भाजपा की नकारात्मक मानसिकता का एक और चरम बिंदु है. देश ने आज जान लिया है कि भाजपाइयों के मन में बाबासाहेब को लेकर कितनी कटुता भरी है.
अखिलेश यादव ने लगाया आरोपभाजपाई बाबासाहेब के बनाये संविधान को अपना सबसे बड़ा विरोधी मानते हैं क्योंकि उनको लगता है कि वो जिस प्रकार गरीब, वंचित, दमित का शोषण करके, उनके ऊपर अपना प्रभुत्व कायम करना चाहते हैं, उनकी इस बद मंशा के आगे संविधान ढाल बनकर खड़ा है. घोर निंदनीय! घोर चिंतनीय!! घोर आपत्तिजनक!!! जन-जन कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!'
बता दें कि संसद में चर्चा के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष को जवाब देते हुए अंबेडकर को लेकर बयान दिया था. जिस पर विवाद हो गया है. उन्होंने अपने भाषण में कहा कि "अब एक फैशन हो गया है. अंबेडकर, अंबेडकर, अंबेडकर... इतना नाम अगर भगवान का लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता है." विपक्ष की ओर से इन लाइनों को शेयर किया जा रहा है और इसे अंबेडकर का अपमान कहा जा रहा है. विपक्षी दलों से इस मुद्दे पर अमित शाह से माफी की मांग की है.
विपक्ष ने जो वीडियो शेयर कर रहा है वो उनके भाषण का छोटा सा हिस्सा है. इसी वीडियो के आगे के हिस्से में वो कहते है कि हमें तो आनंद है कि अंबेडकर का नाम लेते हैं. लेकिन, अंबेडकर जी के प्रति आपका क्या भाव है वो उनके साथ जो व्यवहार किया गया उससे पता चलता है. उन्होंने इग्नोरेंस के चलते इस्तीफा दे दिया था.
कांग्रेस के प्रदर्शन के बीच मारे गए प्रभात पांडेय पर बड़ा खुलासा, चाचा ने किया ये दावा, जांच तेज