UP Electricity News: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश में बिजली के मुद्दे पर राज्य की भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सरकार पर निशाना साधा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) के बिजली बिल जमा कराने वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा जा रहा है.


उन्होंने ट्वीट किया- "भाजपा ने चुनाव में कहा कि किसानों को अगले 5 साल बिजली बिल नहीं देना पड़ेगा पर अब कह रहे हैं कि हर एक उपभोक्ता भुगतान करे तभी आपूर्ति होगी.  ये सरकार बताए कि सपा के समय में जो उत्पादन क्षमता बढ़ी थी, उसमें इस सरकार ने कोई बढ़ोत्तरी क्यों नहीं करी व जनता पर बिजली संकट क्यों थोपा."



सीएम योगी ने कही थी ये बात
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने बिजली की समस्या के संदर्भ में कहा था- "बिजली आपूर्ति होती रहे इसके लिए बिल का भुगतान जरूरी है.  बिजली का उपभोग करने वाले हर उपभोक्ता की यह ज़िम्मेदारी है कि वह समय से बिजली बिल का भुगतान करें."


उन्होंने कहा था कि ऊर्जा विभाग, विद्युत निगमों को बिल के समयबद्ध संकलन के लिए ठोस प्रयास करना होगा. बकायेदारों से लगातार संपर्क व संवाद करें. कलेक्शन सिस्टम में सुधार की जरूरत है.


सीएम ने बताया था कि कोयले की ढुलाई के लिए रेलवे हमें अतिरिक्त रैक देने जा जा रहा है, भारत सरकार से अतिरिक्त बिजली भी प्राप्त होगी.  रोस्टर के अनुरूप निर्बाध बिजली आपूर्ति के लिए समुचित प्रबंध किए जाएं.


यह भी पढ़ें:


Chandauli News: गैंगस्टर कन्हैया यादव का दावा- बिना वारंट घर में घुसी पुलिस, बेटी के साथ की मारपीट


Bahraich News: महिला अधिकारी का नशे में धुत वीडियो वायरल, पुलिस को दिखा रही थीं ओहदे की धौंस