UP News: चंदौली पुलिस (Chandauli) हिस्ट्रीशीटर केस में कटघरे में खड़ी है. घटना में पुलिस (Police) की भूमिका और वायरल वीडियो (Viral Video) के बाद लगातार सवाल उठ रहे हैं. इस मामले में पहले मृतक की छोटी बहन का बयान आया, जिसमें छोटी बहन पर गंभीर आरोप लगाए. इसके बाद अब परिवार के मुखिया और गैंगस्टर कन्हैया यादव (Gangster Kanhaiya Yadav) का बयान आया है. 

पुलिस पर लगाए गंभीर आरोपपरिवार के मुखिया और गैंगस्टर के आरोपी कन्हैया यादव ने वाराणसी में एबीपी न्यूज से बात की. उन्होंने कहा, "मेरी दोनों बेटी घर में थी, पुलिस गई और लड़कियों को प्रताड़ित करके मारने लगी. इसमें बड़ी लड़की की मौत हो गई और छोटी लड़की चोटिल है." उन्होंने कहा कि पुलिस के पास एनबीडब्यू नहीं था. पुलिस केवल प्रताड़ित करने के लिए गई थी. घर में दो लड़कियां की एक को मौके पर ही मार दिया, दूसरी घायल है. एक लड़का था, जिसको पकड़ कर रातभर प्रताड़ित किए और धारा 151 के तहत चलान करके भेंज दिए. जब उसकी जमानत लेकर घर लौटे तो पता चला की पुलिस ने लड़कियों को भी प्रताड़ित किया. 

UP Weekly Weather Forecast: अब यूपी में आसमान में दिखेंगे बादल, मिलेगी गर्मी से राहत, जानें- इस हफ्ते के मौसम का हर अपडेट

परिवार ने की न्याय की मांगपरिवार के मुखिया और गैंगस्टर के आरोपी ने परिवार के लिए इंसाफ की मांग की है. उन्होंने कहा कि प्रशासन ने जो हमारे साथ किया है, इस मामले में हमें इंसाफ मिलना चाहिए. वहीं इस घटना पर गांव के लोगों ने भी न्याय की मांग करते हुए कहा कि अब वो वापस तो आएगी नहीं, ऐसे में उसे न्याय मिले हमारी केवल यही मांग है. बता दें कि इस मामले में मृतक का अंतिम संस्कार वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर हुआ है. वहीं इस दौरान एबीपी गंगा के साथ बातचीत में परिवार ने न्याय की मांग की है. 

ये भी पढ़ें-

Chandauli News: पीड़िता की बहन का दावा- 8-10 पुलिसकर्मियों ने कमरे में बंद करके पीटा, पंखे पर लटकी देखी बॉडी