UPSRTC News: होली 2025 के लिए उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम ने बड़ा फैसला किया है. UPSRTC ने लखनऊ परिक्षेत्र में 921 बसों का संचलान करेगी. यह व्यवस्था 8 मार्च से लागू कर दी गई है. जानकारी के अनुसार लखनऊ परिक्षेत्र में चारबाग डिपो से 137, अवध बस डिपो से 100, कैसरबाग से 251, रायबरेलीसे 146, हैदरगढ़ से 217, बाराबंकी 87, उपनगरीय डिपो से 5 और आलमबाग बस अड्डे से 78 अतिरिक्त बसें चलेंगी.
इन 921 बसों के अलावा 50 और बसों को रिजर्व रखा जाएगा. इन बसों को लखनऊ से कौशांबी, आनंद विहार, वाराणसी, गोरखपुर, देहरादून, हरिद्वार और आजमगढ़ रूट पर संचालित किया जाएगा. होली पर यात्रियों को राहत देने के लिए परिक्षेत्र के कर्मियों की छुट्टियां भी रद्द कर दी गई हैं.
होली के मद्देनजर अतिरिक्त बसों की सेवा 18 मार्च तक जारी रहेगी. परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह ने विभाग को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विशेष परिस्थितियों में ही कर्मियों की छुट्टियां मंजूर की जाएं. परिवहन मंत्री ने कहा है कि यात्रियों को किसी किस्म की दिक्कत न होने पाए. यात्रियों को बिठाने के लिए बसें स्टॉप पर रुकें और ओवर लोडिंग न की जाए.
मंत्री ने यह भी कहा है कि यात्रियों की सुरक्षा भी निगम की जिम्मेदारी है इसलिए पूरी सावधानी के साथ बसों का संचालन हो और कोई लापरवाही न बरती जाए.
कैसे करें टिकट की बुकिंग?बता दें उत्तर प्रदेश सड़क परिवहन निगम के बेड़े में 12,400 से ज्यादा बसें हैं जिसमें 40 हजार से ज्यादा फेरे लगते हैं. निगम के अनुसार इन बसों के जरिए प्रतिदिन 16 लाख यात्री सफर करते हैं. निगम की बसें प्रतिदिन 40 लाख किलोमीटर से ज्यादा दूरी का सफर तय करती हैं.
अगर यात्री बसों के लिए टिकट की बुकिंग ऑनलाइन करना चाहते हैं तो इसके लिए वह www.onlineupsrtc.co.in पर जा सकते हैं. इस वेबसाइट के जरिए साधारण और एसी बसों में टिकट की बुकिंग की जा सकती है.