Akhilesh Yadav On BJP Government: ऑपरेशन सिंदूर के बाद जहाँ एक ओर भारत पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, वहीं प्रदेश में कई जगह फर्जी अफवाहें भी खूब तैर रहीं हैं. इसमें खासकर भारत-पाकिस्तान में युद्ध छिड़ने की खबर और इमरजेंसी लगने की कई अफवाहें सोशल मीडिया पर छाई हैं. इसमें कुछ लोगों ने कालाबाजारी भी शुरू कर दी है. आवश्यक वस्तुओं की कमी न पड़ जाए इसको लेकर पूर्व मुख्यमंत्री और सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सरकार से अपील की है कि वो लोगों की अफवाहों को शांत करने के साथ ही सभी आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति सुनिश्चित करें.
अखिलेश यादव ने शनिवार (10 मई) दोपहर अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर एक पोस्ट किया जिसमें लिखा था “सरकार से आग्रह है कि इस संवेदनशील समय में विविध संचार माध्यमों से लगातार जन संवाद करके सभी आशंकाओं का निर्मूलन करे. सरकार समस्त उपभोक्ता वस्तुओं की आपूर्ति तत्काल सुनिश्चित करे, जिससे जमाख़ोरी न हो और मुनाफ़ाखोर जनता में व्याप्त घबराहट का फ़ायदा न उठा सकें.”
सरकार को किया आगाह
अखिलेश यादव का ये ट्वीट तब आया है जब बाजार में कई चीजों की कमी की सूचनाएं बाहर फैलना शुरू हुईं. जिस पर अखिलेश ने एक तरह से सरकार को आगाह किया. जबकि अखिलेश लगातार बीजेपी सरकार की उसकी नीतियों को लेकर आलोचना कर रहे हैं. जब सरकार की तरफ से आवश्यक वस्तुओं पर कोई बयान नहीं आया तो इसे राजनीतिक बढ़त के रूप में देखा जा रहा है.
जबकि इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने राज्य के अधिकारियों के साथ बैठक में इन सब चीजों को लेकर निर्देश भी दिए थे. शुक्रवार को भी तेल कम्पनियों की तरफ से ये सूचना दी गयी थी कि देश में डीजल और पेट्रोल का पर्याप्त भंडार है. इसलिए अनावश्यक दबाब न लें और अपनी जरुरत के मुताबिक ही खरीदें.