Samajwadi Party Condolence Meeting: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर समाजवादी पार्टी ने गहरा दुख जताते हुए बुधवार को लखनऊ में पार्टी मुख्यालय पर एक शोकसभा आयोजित की. शोकसभा की अध्यक्षता समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने की. इस दौरान मृतकों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई.
अखिलेश यादव ने इस अवसर पर कहा कि “पहलगाम में हुआ आतंकी हमला बेहद दर्दनाक और निंदनीय है. जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे दिल दहला देने वाली हैं. इस हमले ने एक बार फिर सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर देश में आम नागरिकों की सुरक्षा को लेकर केंद्र सरकार कितनी गंभीर है?”
उन्होंने केंद्र सरकार से मांग की कि जो लोग इस हमले में घायल हुए हैं, उन्हें देश की सबसे बेहतरीन चिकित्सा सुविधाएं तत्काल उपलब्ध कराई जाएं. अखिलेश ने कहा, “हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं. ये समय संवेदनशीलता दिखाने का है, न कि सियासत करने का.”
अखिलेश यादव ने आगे कहा कि सरकार को सबसे पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि देश में एक सुरक्षित वातावरण बना रहे, जिससे आम नागरिक और पर्यटक दोनों खुद को सुरक्षित महसूस करें. “जम्मू-कश्मीर जैसे संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करना जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो,”
समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता शोकसभा में रहे मौजूद
इस शोकसभा में समाजवादी पार्टी के कई वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी मौजूद रहे, जिनमें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष किरनमय नंदा, सांसद राजीव राय, पूर्व मंत्री राजेन्द्र चौधरी, विधायक महबूब अली, पूर्व मंत्री पवन पाण्डेय और विधान परिषद के पूर्व नेता विपक्ष संजय लाठर शामिल रहे.
सुरक्षा व्यवस्था पर खड़े हुए गंभीर सवाल
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में पर्यटकों से भरी एक बस पर आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में कई लोगों की मौत हो गई और कई गंभीर रूप से घायल हो गए. यह घटना ऐसे समय में हुई है जब जम्मू-कश्मीर को पर्यटन के लिहाज से सामान्य दिखाने की कोशिश की जा रही है. लेकिन लगातार हो रहे हमलों ने सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है
समाजवादी पार्टी ने इस हमले को लेकर केंद्र सरकार से जवाब मांगते हुए कहा कि अगर समय रहते पुख्ता इंतजाम किए गए होते तो इतने लोगों की जान न जाती. पार्टी ने दोहराया कि शांति और सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार की है और उसमें किसी भी प्रकार की चूक बर्दाश्त नहीं की जानी चाहिए.
'अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़', पहलगाम हमले पर बोले अखिलेश यादव