Akhilesh Yadav on Pahalgam Terror Attack: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर बीजेपी सरकार को कठघरे में खड़ा किया है. उन्होंने एक मीडिया में बयान जारी कर कहा कि इतने बड़े और दर्दनाक हादसे पर भी बीजेपी ने संवेदना दिखाने की बजाय, राजनीतिक प्रचार के लिए विज्ञापन छापकर अपने अमानवीय चेहरे को उजागर कर दिया है.
गौरतलब है कि हाल ही में जम्मू-कश्मीर के पर्यटन स्थल पहलगाम में आतंकवादियों ने एक क्रूर हमले को अंजाम दिया था, जिसमें देश के अलग-अलग हिस्सों से आए कई पर्यटक मारे गए. इस घटना ने देश को हिला दिया है. हमले के बाद बीजेपी द्वारा छपवाए गए एक विज्ञापन को लेकर राजनीतिक हलकों में गुस्सा है, जिसे अखिलेश यादव ने ‘घोर निंदनीय’ करार दिया.
अखिलेश ने कहा, “जिन लोगों ने इस हमले में अपनों को खोया है, उनके जख्मों पर बीजेपी ने नमक छिड़कने का काम किया है. विज्ञापन चाहे अब हटवा दिया जाए, लेकिन इसका पाप माफ नहीं किया जा सकता. बीजेपी हर आपदा में सत्ता और सियासत के मौके तलाशती है.”
उन्होंने आगे कहा कि जम्मू-कश्मीर में बीजेपी की सरकार है, ऐसे में इतनी बड़ी घटना के लिए वह अपनी जिम्मेदारी से भाग नहीं सकती. “जब सब कुछ बीजेपी सरकार के नियंत्रण में है, तो सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक क्यों हुई? ये केंद्र सरकार की विफलता है कि वह समय रहते कोई पुख्ता इंतजाम नहीं कर सकी.”
पहलगाम कोई वीरान इलाका नहीं- अखिलेश यादव
अखिलेश यादव ने सरकार की सुरक्षा नीतियों पर भी सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि “बीजेपी सरकार एक ओर पर्यटकों को कश्मीर घूमने के लिए प्रेरित करती है, लेकिन उनकी सुरक्षा के लिए कोई ठोस इंतजाम नहीं करती. पहलगाम कोई वीरान इलाका नहीं, बल्कि प्रसिद्ध पर्यटन स्थल है, जहाँ बड़ी संख्या में पर्यटक आते हैं. वहाँ पहले से सुरक्षा की समीक्षा होनी चाहिए थी, न कि घटना के बाद बैठकें की जाएं.”
अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया- अखिलेश
उन्होंने केंद्र सरकार की ‘अग्निवीर योजना’ और सुरक्षा बलों की हालत पर भी सवाल खड़े किए. अखिलेश ने कहा, “बीजेपी सरकार ने सुरक्षा बलों की संख्या घटाई, उन्हें घटिया अस्त्र-शस्त्र दिए, और अग्निवीर जैसी अधूरी योजनाओं से देश की सुरक्षा से खिलवाड़ किया. इसका खामियाजा आज आम लोगों को अपनी जान देकर भुगतना पड़ रहा है.”
इतिहास और भविष्य दोनों उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे- अखिलेश
अखिलेश ने बीजेपी पर आज़ादी के संघर्ष और देश की सुरक्षा में योगदान न देने का आरोप भी लगाया. उन्होंने कहा, “बीजेपी और उनके सहयोगी न देश की आज़ादी के संघर्ष में थे और न ही आज़ादी को बचाने में कोई योगदान दे रहे हैं. इतिहास और भविष्य दोनों उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे.”
दुख की इस घड़ी में हमारी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ- अखिलेश यादव
समाजवादी पार्टी प्रमुख ने अंत में उन सभी परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई, जिन्होंने इस हमले में अपने प्रियजनों को खोया. उन्होंने कहा, “दुख की इस घड़ी में हमारी पार्टी पीड़ित परिवारों के साथ खड़ी है और शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित करती है.”
पहलगाम आतंकी हमले के बाद सपा की मांग, कहा- Indian Army पाकिस्तान के सेनाध्यक्ष को मार दे