Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव अब खुद लोकसभा चुनाव के मैदान में आ गए हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की कन्नौज लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने का फैसला किया है. अब बुधवार को सपा प्रमुख अपना नामांकन करेंगे. इससे पहले उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर कुछ ऐसी तस्वीरें शेयर की है जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही है. 


उन्होंने कन्नौज में नामांकन से पहले बुधवार को अपने सोशल मीडिया के एक्स प्लेट फॉर्म पर दो तस्वीरें शेयर की हैं. उन्होंने अपनी यह तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'फिर इतिहास दोहराया जाएगा, अब नया भविष्य बनाया जाएगा.' जानकारों की मानें तो सोशल मीडिया पर शेयर की गई पहली तस्वीर लगभग 20 साल पुरानी है, तब अखिलेश यादव का सियासी आगाज हुआ था. 



दरअसल, अखिलेश यादव ने पहला लोकसभा चुनाव कन्नौज सीट से ही लड़ा था. उन्होंने साल 2004 में कन्नौज सीट से पहला चुनाव लड़ा और इस चुनाव में उन्होंने करीब तीन लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. इसके बाद 2009 में फिर उन्होंने कन्नौज से लोकसभा चुनाव लड़ा था. तब उन्होंने करीब 1.15 लाख वोटों के अंतर से जीत दर्ज की थी. 



UP Politics: सैम पित्रोदा के बयान पर भड़कीं मायावती, कांग्रेस हाईकमान पर उठाए सवाल, किया बड़ा दावा


पुराने पहलों को किया याद
अब कन्नौज सीट से नामांकन के पहले अखिलेश यादव ने फिर से पहले चुनाव के पलों को याद किया है. उन्हीं पलों को याद करते हुए अखिलेश यादव ने दो तस्वीरें शेयर की हैं. एक तस्वीर में नामांकन के दौरान की है, जिसमें अखिलेश यादव के साथ अमर सिंह और जनेश्वर मिश्र नजर आ रहे हैं.


दूसरी तस्वीर में अखिलेश यादव के साथ चाचा राम गोपाल यादव भी नजर आ रहे हैं. उनके साथ जनेश्वर मिश्र और अमर सिंह खड़े हैं. अखिलेश यादव ने यह तस्वीर ऐसे वक्त में शेयर की है जब वह कन्नौज सीट पर फिर से नामांकन करने जा रहे हैं. गौरतलब है कि अमर सिंह और जनेश्वर मिश्र की गिनती मुलायम सिंह यादव के करीबियों में होती थी.