AKhilesh Yadav on BJP: भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के पूर्वांचलियों को लेकर दिए गए बयान पर बवाल बढ़ता जा रहा है. आम आदमी पार्टी समेत कई विरोधी दल इसे लेकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं. वहीं अब समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी उनके बयान पर सवाल उठाए और कहा कि बीजेपी नेता का ये बयान यूपी, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उनकी संकीर्ण सोच को दिखाता है. इस अपमान को पूर्वांचली कभी नहीं नहीं भूलेंगे. 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर पोस्ट की और लिखा- 'भाजपा के एक राष्ट्रीय प्रवक्ता द्वारा एक राष्ट्रीय न्यूज़ चैनल पर आम आदमी पार्टी, दिल्ली के एक निर्वाचित विधायक के उपनाम को बिगाड़कर, उस उपनाम के लिए अत्यंत आपत्तिजनक अपशब्द का इस्तेमाल करना दुर्भाग्यपूर्ण ही नहीं बल्कि घोर निंदनीय भी है. ये कथन भाजपा की उप्र, बिहार और पूर्वांचलियों के प्रति उस संकीर्ण सोच को दर्शाता है, जो हमेशा नकारात्मक रही है.' 

सपा अध्यक्ष ने साधा निशानाअखिलेश यादव ने आगे कहा कि 'ये किसी माफ़ी से ख़त्म होनेवाला मामला नहीं है. इस ‘शब्द-बाण’ से अपमानित हुए पूर्वांचली, इसे कभी भूलेंगे नहीं. यूपी-बिहार कहे आज का, नहीं चाहिए भाजपा!' दरअसल बीजेपी नेता शहज़ाद पूनावाला ने एक टीवी डिबेट के दौरान आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता ऋतुराज झा को लेकर अपमानजनक टिप्पणी की थी, जिसके बाद उनके बयान पर सियासी बखेड़ा खड़ा हो गया. 

आम आदमी पार्टी ने उनके बयान को पूर्वांचली समुदाय का अपमान बताया और कहा कि पूनावाला ने पूर्वांचली समुदाय के लोगों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्द का प्रयोग कर दिल्ली में रह रहे लाखों पूर्वांचलियों का अपमान किया है. वहीं चुनाव के बीच इस बयान को लेकर बीजेपी बैकफ़ुट पर है. उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद मनोज तिवारी ने अपनी ही पार्टी के नेता के बयान की निंदा की और कहा कि उन्हें (शहजाद पूनावाला) पूर्वांचली समुदाय के सदस्यों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों के इस्तेमाल के लिए माफी मांगनी चाहिए. 

WATCH: IITian बाबा ने बताया पर अपने परिवार का सच, कहा- ‘मेरी फैमिली बहुत अजीब है ‘