Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में आए IITian बाबा उर्फ अभय सिंह को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही है. वो हरियाणा झज्जर से ताल्लुक रखते हैं. उनका परिवार काफी पढ़ा-लिखा और संपन्न परिवार है. लेकिन लाखों की नौकरी और अपने माता-पिता को छोड़कर उन्होंने अध्यात्म का रास्ता चुना. अब बाबा ने अपने परिवार को लेकर बात की है. उन्होंने अपने परिवार को बेहद अजीब बताया और कहा कि उनको मेरी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है कि मुझे क्या करना है और क्या नहीं.
IITian बाबा ने एबीपी न्यूज से अपने परिवार को लेकर बात की और कहा कि "मेरी फैमिली को बहुत ही अजीब है ना, वो मुझे बीच में बोल रहे थे कि मैं पढ़ाई में बढ़िया हूं तो...आईएएस एग्ज़ाम क्लीयर कर दे. मैने कहा कि मुझे काम ही नहीं करना है. तो बोले नहीं-नहीं तू बस एग्ज़ाम क्लीयर कर दे भले ही नौकरी मत करना. मैंने कहा कि ये कैसी सोच वाले लोग हैं ये..
अपने परिवार को बताया बहुत अजीबIITian बाबा ने कहा कि पहले अपने एक दो साल वेस्ट करो सिर्फ उसे क्लीयर करने के लिए.. लोगों को ये दिखाने के लिए कि हमारे बेटे ने एग्जाम क्लीयर कर दिया है. ये क्या कहानी हैं..ये सब तो ऊपर की बनी बनाई..ये छोटा है ये बड़ा है. फिर पड़ोसियों को ये दिखाना है कि हां मेरे बेटे ने ये कर दिया. उनको तो मेरी जिंदगी से कोई मतलब ही नहीं है, कि मुझे क्या करना है..कहते हैं बस एग्ज़ाम क्लीयर कर दे.. बाकी ज्वाइन मत करना बाद में.. ये क्या मजाक चल रहा है जिंदगी में..
दरअसल IITian बाबा बचपन से ही पढ़ाई लिखाई में काफी अच्छे रहे हैं. उन्होंने IIT बंबई से एयरो स्पेस में इंजीनियरिंग की हैं, इसके साथ ही उन्होंने मास्टर्स ऑफ डिजाइनिंग का भी कोर्स किया. इस दौरान उन्होंने दिल्ली और कनाड़ा की बड़ी कंपनी में लाखों की नौकरी भी की लेकिन बाद वो सबकुछ छोड़कर आ गए और उन्होंने अध्यात्म के रास्ते को चुन लिया. आईआईटी बाबा के परिवार का भी कहना है कि वो पिछले छह महीनों से परिवार से दूरी बनाए हुए हैं.
वो भले ही अपने परिवार को अजीब कहें लेकिन उनके माता-पिता चाहते है कि वो वापस परिवार के पास लौट आएं. हालांकि अब अध्यात्म की राह पकड़ने के बाद ये काफी मुश्किल लग रहा है.
Maha Kumbh 2025: IITian बाबा की यह 2 भविष्यवाणियां हो गई थी सच, खुद बताई पूरी बात