Akhilesh Yadav on LIC SBI: देश के उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) के अडानी ग्रुप को लेकर आई हिंडनबर्ग रिपोर्ट के बाद देशभर में हंगामा मचा हुआ है. विरोधी दल लगातार इस मामले को लेकर बीजेपी (BJP) और केंद्र सरकार पर निशाना साध रहे हैं. इस बीच समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश  यादव (Akhilesh Yadav) ने भी अब इस मुद्दे को लेकर बीजेपी को घेरने की कोशिश की है. अखिलेश यादव ने गौतम अडानी का नाम लिए बगैर बीजेपी पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपने आम जनता का जो पैसा अपने फेवरेट उद्योगपति को दिया क्या उस पर कोई कार्रवाई होगी या नहीं. 


सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और यूपी के मुरादाबाद जनपद पहुंचे थे जहां उन्होंने उद्योगपति गौतम अडानी को लेकर बीजेपी पर जोरदार हमला किया, इसके साथ ही उन्होंने यूपी सरकार के ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में निवेश लाने के दावे पर सवाल उठाया है. अखिलेश यादव ने सीधे तौर पर तो गौतम अडानी का नाम नहीं लिया लेकिन उन्होंने कहा कि "मैं भारतीय जनता पार्टी के लोगों से पूछना चाहता हूं. एलआईसी, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और ना जाने कितनी संस्थाओं का पैसा अपने सबसे प्रिय उद्योगपति को लगा दिया. आज कई लाख करोड़ रुपए का घाटा हो गया है. क्या अधिकारियों को जेल भेजा जाएगा? आम लोगों का पैसा चला गया और सरकार कहती है कि हम निवेश लाएंगे."  



टॉप 20 से भी बाहर हुए गौतम अडानी


दरअसल हिंडनबर्ग की नेगेटिव रिपोर्ट आने के बाद अडाली ग्रुप के शेयर लगातार गिर रहे हैं. यही नहीं जो गौतम अडानी कभी दुनिया को चौथे सबसे अमीर शख्सियत बन गए थे वो कुछ ही दिनों में टॉप 20 से भी बाहर हो गए हैं. अडानी ग्रुप को पिछले 10 दिनों में करीब दस लाख करोड़ रुपये का घाटा हो चुका है. अडानी की नेटवर्थ में लगातार गिरावट आ रही है, ऐसे में एसबीआई और एलआईसी के निवेश को लेकर भी विपक्ष लगातार सरकार को घेर रहा है. विपक्ष ने इस मामले में जेपीसी के गठन की मांग की है वहीं सरकार का कहना है कि इस मामले से उनका कोई लेना-देना नहीं है. 


ये भी पढ़ें- UP Politics: चाचा शिवपाल और भतीजे अखिलेश पर बरसे सीएम योगी आदित्यनाथ, कहा- लूट में एक दूसरे का दिया साथ