उत्तर प्रदेश की लखनऊ जेल में समाजवादी पार्टी के पूर्व कैबिनेट मंत्री और अमेठी से पूर्व विधायक गायत्री प्रसाद प्रजापति पर मंगलवार को एक अन्य कैदी ने जानलेवा कर दिया जिसमें वो बुरी तरह घायल हो गए. हालांकि अब वो खतरे से बाहर हैं. इस मामले पर सियासत भी तेज हो गई है. 

Continues below advertisement

समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गायत्री प्रजापति पर हुए हमले को लेकर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने जेल में हुए हमले की जांच की मांग की और कहा कि यूपी में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है. 

अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर उठाए सवाल

सपा अध्यक्ष ने एक्स पर लिखा- 'भूतपूर्व विधायक व उप्र सरकार में मंत्री रहे गायत्री प्रजापति पर जेल में हुए जानलेवा हमले की निष्पक्ष न्यायिक जाँच हो. उप्र में कहीं भी, कोई भी सुरक्षित नहीं है.' अखिलेश यादव ने मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की हैं.

Continues below advertisement

इस घटना को लेकर सपा प्रवक्ता फखरुल हसन चांद ने एक्स (X) पर पोस्ट कर लिखा-   'जेल मे बंद पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति पर हमले की खबर चिंताजनक है, जेल प्रशासन पूर्व मंत्री को समुचित इलाज उपलब्ध करवाये!' 

गायत्री प्रजापति की हालत खतरे से बाहर

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति गैंगरेप मामले में लखनऊ जेल में उम्रक़ैद की सजा काट रहे हैं. मंगलवार को एक सफ़ाई करने वाले कैदी ने उनके सिर पर अचानक हमला कर दिया और कई वार किए. इस हमले में वो बुरी तरह घायल हो गए. जिसके बाद आनन-फ़ानन में उन्हें कड़ी सुरक्षा के बीच केजीएमयू भेजा गया. 

गायत्री प्रजापति के सिर में दस टांके आए हैं. उनकी हालत खतरे से बाहर हैं. देर रात उनकी पत्नी और अमेठी से सपा विधायक महाराजी देवी भी अस्पताल में उनसे मिलने के लिए पहुंची. उन्होंने कहा कि जब हमें खबरों से पता चला कि उनके पति पर हमला हुआ तो वो उन्हें देखने यहां पहुंची हैं. उन्होंने कहा कि "हम चाहते हैं कि मुख्यमंत्री वक्त दें, हमारे पति की जान को खतरा है."

पत्नी महाराजी देवी ने बताया जान को खतरा

पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने इस हमले को लेकर बताया कि जिस कैदी ने उन पर हमला किया वो एक शातिर अपराधी था. उसका नाम विश्वास है और वो काफी दिन से जेल में बंद है. मुझे खुशी है कि हमारी जान बच गई है. ये सब अचानक हुआ, हमारा किसी से विवाद नहीं था. 

बता दें कि यूपी में अखिलेश सरकार के दौरान गायत्री प्रसाद प्रजापति परिवहन/खनन/सिचाई मंत्री थे, फिलहाल वह गैंगरेप के मामले में लखनऊ जेल में बंद हैं. साल 2017 से गायत्री प्रसाद जेल में बंद हैं और कोर्ट ने साल 2021 में गैंगरेप के मामले में उम्रकैद की सजा सुनाई थी. 

UP Weather: यूपी में दशहरे से पहले पलटा मौसम, आज 36 जिलों में धूलभरी आंधी, वज्रपात और बारिश की चेतावनी