UP News: सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सोमवार को औरैया (Auraiya) में कहा कि पत्रकार साथी हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट की बहस और अखबारों में लिखी गई समीक्षा को पढ़ें, तो पता चल जाएगा कि ट्विन टावर (Twin Tower) मामले में कौन दोषी हैं और जो दोषी हैं उनके खिलाफ कार्रवाई हो. अखिलेश ने आगे कहा कि ट्विन टावर मामले में दोनों डिप्टी सीएम का ट्वीट एक जैसा है, दोनों ट्विन डिप्टी सीएम हैं. इसका मतलब कोई न कोई उनसे दिल्ली से या बाहर से भेज रहा है तब जाकर वे ट्वीट कर रहे हैं. 


सभी गैर-कानूनी इमारत में लगा दें बारूद - अखिलेश


अखिलेश यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि केवल ट्विवन नहीं गिरना चाहिए, जितनी भी इमारत कानून के अंतर्गत नहीं बनी है, उन सभी में इसी तरीके से बारूद लगा देना चाहिए. ट्विन टावर को गिराने के लिए डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया था, उन्हें यह जांच करनी चाहिए कि प्रदेश में कितनी बिल्डिंग बिना कानून के बनी हो, हो सकता है कि इनके अपने भी टावर गैर-कानूनी निकल जाएं और इसी कंपनी से बारूद लगवाना पड़े.


सपा अध्यक्ष औरैया के बिधूना पहुंचे औऱ उन्होंने कहा कि यहां के लोगों को उम्मीद थी कि सपा की सरकार बनेगी और विकास होगा, लेकिन जो नतीजे आए, उससे विकास की गति रुकी है. उन्होंने कहा, 'हम भरोसा दिलाते हैं कि सपा को जब भी मौका मिलेगा, क्षेत्र का विकास होगा.' अखिलेश यादव ने कहा, ' जहां तक बीजेपी का सवाल है, उसने जो-जो वादे अभी तक किए हैं. हर वादा उनका झूठा निकला. उनका हर वादा जुमला है. नोटबंदी के बहाने उन्होंने कहा कि काला धन वापस आएगा, भ्रष्टाचार खत्म होगा. आज भ्रष्टाचार की सब सीमाएं टूट गई हैं.' 


UP News: बैठक में खाद्य अधिकारी को फोन चलाते देख भड़क गईं स्मृति ईरानी, डीएम को दिए कार्रवाई के निर्देश


अग्निपथ योजना को लेकर यह बोले अखिलेश


अग्निपथ योजना पर अखिलेश यादव ने कहा, 'फर्रुखाबाद में भी फौज की भर्ती होने जा रही है. 113000 नौजवानों ने फॉर्म भरे हैं. जैसा कि आंकड़े बता रहे हैं 110000 लोग घर वापस लौट कर आएंगे. कोई भर्ती नहीं मिलेगी. सरकार ने यह हालत पैदा कर दी है. सरकार के पास कोई जवाब नहीं है. अब जनता अगले चुनाव में सिखाएगी क्योंकि रोजगार की बात नहीं कर रही है, बेरोजगारी की बात नहीं कर रही है. महंगाई की बात नहीं कर रहे हैं, गैस सिलेंडर की कीमत पर बात नहीं हो रही है.'


ये भी पढ़ें -


Abbas Ansari News: 'भगोड़े' विधायक अब्बास अंसारी की जमानत याचिका खारिज, अवैध हथियार रखने का आरोप