Akhilesh Yadav Diwali: एक तरफ जहां उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के अयोध्या (Ayodhya) में पांचवे दीपोत्सव (Deepotsav) की भव्य तस्वीर दिख रही है और 12 लाख दीये जलाए गए हैं. अयोध्या में सरयू घाट पर दीपोत्सव कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 'आज हमने 9 लाख दीप राम की पैड़ी और 3 लाख दीप अयोध्या के मठ और मंदिरों में जगमगाए हैं. इससे भी बड़ी संख्या में दीप जगह-जगह जले हैं.' तो वहीं दूसरी तरफ अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने इस मौके पर किसानों को याद किया है. अखिलेश यादव ने किया ट्वीट उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने छोटी दिवाली (Diwali) के मौके पर दीया जलाया है. अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है कि 'आइये जलाएं एक 'किसान स्मृति दीप' लखीमपुर के किसानों की शहादत के एक महीने पूरे होने की नम याद में…और अन्नदाता के मान और सम्मान में!'
दिवाली पर मिले दिल?बता दें कि, दिवाली के मौके पर चाचा शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) और भतीजे अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) एक हो सकते हैं. ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि चाचा-भतीजे की जोड़ी विधानसभा चुनाव के रण में साथ उतरने की तैयारी कर रही है. विधानसभा चुनाव के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया (पीएसपीएल) और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन हो सकता है. दरअसल, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गठबंधन को लेकर बड़ा बयान दिया है. अखिलेश के इस बयान के बाद दोनों दलों के बीच गठबंधन की अटकलें लगाई जा रही हैं.
चाचा का सम्मान होगागौरतलब है कि अखिलेश यादव दिवाली मनाने सैफई पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने सपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. अखिलेश ने कहा, "मैं भरोसा दिलाता हूं कि चाचा का सम्मान होगा उनके दल को साथ लाने का काम करेंगे. नेताजी के जन्मदिन तो बाद में आयेगा, मैं आज ही कह रहा हूं कि उनका सम्मान होगा." अखिलेश ने विलय के सवाल पर कहा कि शिवपाल सिंह की पार्टी से विलय नहीं होगा. उन्होंने कहा कि हम चुनाव में जा रहे हैं, जिस तरह से गठबंधन होता है उसी तरह से गठबंधन होगा.
ये भी पढ़ें: