Akhilesh Yadav Birthday: समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) का आज जन्मदिन है. इस मौके पर कई बड़े नेताओं ने उन्होंने बधाई दी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यंमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रियंका गांधी और बीएसपी चीफ मायावती ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. 


सीएम योगी ने ट्वीट कर लिखा, 'उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं!'



वहीं, कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने लिखा, समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उप्र के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. ईश्वर आपको लंबी उम्र दें व सदा स्वस्थ रखें.'



इसके अलावा बीएसपी चीफ मायावती ने लिखा, 'समाजवादी पार्टी के प्रमुख व उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को उनके जन्मदिन पर हार्दिक बधाई एवं उनके दीर्घायु जीवन की कामना. उनके परिवार के लोगों को भी इस अवसर की बधाई एवं शुभकामनायें.'



Banda News: 15 साल पुराने STF हत्याकांड में अहम फैसला, कोर्ट ने ठोकिया गैंग के 13 दोषियों को सुनाई उम्रकैद की सजा


सपा के कई नेताओं ने भी दी शुभकामनाएं 


सपा के कई नेताओं ने भी अखिलेश यादव को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी हैं. समाजवादी पार्टी महिला मोर्चा की अध्यक्ष जूही सिंह ने लिखा, 'जन्मदिन की शुभकामनाएं सर. आपने मुझे राजनीति में आने के लिए प्रेरित किया, मेरा मार्गदर्शन किया, मुझे हमेशा सुना, मुझे खुद को साबित करने के कई अवसर दिए, आपके लिए काम करना एक सम्मान की बात है.'



वहीं, अखिलेश यादव के चचेरे भाई धमेंद्र यादव ने लिखा, 'समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई, अनंत शुभकामनाए.'



यूपी में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं अखिलेश यादव 


बता दें कि अखिलेश यादव इस समय यूपी में विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष हैं. हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर उपचुनाव में सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है. ऐसे में उनपर कई सवाल भी खड़े हुए है. उपचुनाव में सपा का प्रदर्शन खराब रहा. आजमगढ़ और रामपुर सीटों पर पार्टी को हार का सामना करना पड़ा है.


Barabanki Road Accident: बीजेपी सांसद निरहुआ के बड़े भाई की कार का एक्सीडेंट, अस्पताल में भर्ती, गाड़ी का हुआ ऐसा हाल