Etawah News: इटावा में नेताजी मुलायम सिंह यादव की भाभी और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की ताई समद्रा देवी का निधन हो गया है. 84 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली. उनका निधन आज सुबह करीब 3 बजे हुआ. वो पिछले काफी समय से बीमार चल रही थीं और सैफई मेडिकल कॉलेज में उनका इलाज चल रहा था. समद्रा देवी मुलायम सिंह यादव के बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थीं. 


समद्रा देवी के निधन की खबर सुनते ही पूरे सैफई परिवार में शोक पसर गया है. अखिलेश यादव ने भी अपने आज के सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं. आज उनका पूर्वांचल दौरा था जिसे रद्द कर दिया गया है. अखिलेश कुछ देर बाद ही पत्नी डिंपल यादव और परिवार के साथ सैफई के लिए निकलेंगे. वहीं चाचा शिवपाल यादव भी परिवार समेत सैफई पहुंचेंगे. खबर के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब 3 बजे उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा. इस मौके पर परिवार के सभी सदस्य मौजूद रहेंगे. 


अंतिम संस्कार में पूरा परिवार होगा शामिल 


समद्रा देवी, मुलायम सिंह यादव के सबसे बड़े भाई रतन सिंह यादव की पत्नी थी और पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव की दादी थी. रतन सिंह यादव का साल 2014 में ही निधन हो गया था. समद्रा देवी पिछले काफी समय से बीमार चल रही थी, जिसके बाद उन्हें इलाज के लिए सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इस खबर के बाद पूरे सैफई परिवार में शोक पसर गया है. सुबह से ही घर पर तमाम सदस्यों का जुटना शुरू हो गया है. 


रतन सिंह, मुलायम सिंह यादव के छह भाई बहनों में सबसे बड़े थे. वो राजनीति से दूर रहते थे लेकिन गांव के छोटे-मोटे मसलों में बढ़चढ़ हिस्सा लेते थे. जानकारों की माने तो अंत तक उनका स्वभाव फौजी के जैसा ही था वो लोगों के आपसी विवाद भी सुलझाया करते थे. रतन सिंह और समद्रा देवी के बेटे रणवीर यादव की की स्मृति में ही सैफई महोत्सव होता था. रणवीर सिंह का भी निधन काफी समय पहले हो चुका है. 


ये भी पढ़ें- 2000 Rupee Note: 2000 के नोट पर RBI के फैसले के बाद सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य बोले- 'कालेधन व भ्रष्टाचार पर अंकुश लगाने...'