Akhara Parishad Election: अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद को नया अध्यक्ष 25 अक्टूबर को मिलने जा रहा है. प्रयागराज में अखाड़ा परिषद की सुबह 11 बजे बैठक होगी. निरंजनी अखाड़े के मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में नया अध्यक्ष चुना जाएगा. अखाड़ा परिषद के महामंत्री महंत हरी गिरि ने ये बैठक बुलाई है. एबीपी गंगा चैनल से की गई खास बातचीत में महंत हरि गिरि ने कहा कि बैठक में नये अध्यक्ष का चयन आम सहमति से ही कराने की कोशिश होगी. उन्होंने कहा कि सभी 26 सदस्यों की सर्वसम्मति से नए अध्यक्ष का चयन करने का प्रयास होगा. उन्होंने कहा कि अगर अखाड़ों में एक राय नहीं हुई तो चुनाव कराया जाएगा.
आम सहमति नहीं होने पर वोटिंग के जरिए अध्यक्ष चुना जाएगा.


महंत हरी गिरि का दावा है कि अब तक कई अखाड़े अनौपचारिक रूप से अपनी दावेदारी कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि संभावित दावेदारों की संख्या ज्यादा होने से आम सहमति बनाने का काम थोड़ा मुश्किल होगा. हालांकि उन्होंने ये भी कहा कि अखाड़ा परिषद का चुनाव लोकतांत्रिक तरीके से होता है. ऐसे में सभी को अपनी दावेदारी जताने का पूरा अधिकार है.


इनकी मजबूत दावेदारी
वैसे तीनों वैष्णव अखाड़े फिलहाल अखाड़ा परिषद से अलग हैं. वैष्णव अखाडों ने भी अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी की है. वैष्णव अखाड़ों का कहना है कि अगर उन्हें अध्यक्ष का पद दिया जाता है तो वह फिर से अखाड़ा परिषद में वापसी करेंगे. सूत्रों के मुताबिक अखाड़ा परिषद के नए अध्यक्ष के तौर पर निरंजनी और महानिर्वाणी अखाड़े की सब से मजबूत दावेदारी है. इन्हीं दोनों अखाड़ों में से किसी एक के पास अध्यक्ष का पद जा सकता है. दोनों ही अखाड़ों के सचिवों का नाम महंत रवींद्र पुरी है. सूत्रों के मुताबिक इन्हीं दोनों महंतों में से किसी एक को अध्यक्ष बनाए जाने की ज्यादा संभावना है.



ये भी पढ़ें:


Lakhimpur Violence: प्रियंका गांधी बोलीं- पीड़ितों को मुआवजा नहीं, न्याय चाहिए, इस्तीफा दें गृहराज्य मंत्री


Lakhimpur Kheri Incident: HC के रिटा. जज प्रदीप कुमार श्रीवास्तव करेंगे लखीमपुर मामले की जांच, राज्यपाल ने किया नियुक्त