नई दिल्ली, प्रीति अत्री। बॉलीवुड की खूबसूरत हसीना ऐश्वर्या राय को भला कौन नहीं जानता। इसी के साथ हर किसी को ऐश्वर्या की अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहता है। लेकिन अब ऐश्वर्या के फैंस के लिए एक खुशखबरी आ रही है। जी हां बहुत जल्द ऐश्वर्या की बड़ी हॉलीवुड फिल्म रिलीज होने जा रही है।





2014 में आई हॉलीवुड की सुपरहिट फिल्म 'मालेफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल' ( Maleficent: Mistress Of Evil)का दूसरा पार्ट जल्द ही दर्शकों के सामने आने वाला है। इसी के चलते हाल ही में 'Maleficent: Mistress Of Evil' का दमदार ट्रेलर रिलीज हो चुका है। जब से ये ट्रेलर रिलीज हुआ है तभी से इसने सभी को चौकां दिया है, इस ट्रेलर में एक्टिंग करती हुई दिखाई दे रही हैं, जबकि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस एंजेलिना जोली हैं, चलिए अब इस फिल्म के ट्वि्स्ट के बारे में आपको बताते हैं, दरअसल इस फिल्म के हिंदी वर्जन के लिए ऐश्वर्या ने डबिंग की है। इस फिल्म में ऐश्वर्या ने एंजेलिना जोली के किरदार के लिए अपनी आवाज दी है। आप भी देखें ये धमाकेदार ट्रेलर



इससे पहले बॉलीवुड के कई जाने-माने सितारों ने हॉलीवुड फिल्मों के लिए अपनी आवाज दी हैं जिसमें ,अजय देवगन, वरुण धवन, रणवीर सिंह, इरफान खान, प्र‌ियंका चोपड़ा, नाना पाटेकर और अमिताभ बच्चन जैसे सितारें शामिल हैं, लेकिन ये पहली बार है जब किसी हॉलीवुड फिल्म में डबिंग करने वाली एक्ट्रेस को ट्रेलर में उसी रूप में दिखाया गया है, जिसके लिए वो आवाज दे रही हैं।



आपको बता दे कि इस हॉलीवुड फिल्म में डबिंग करने के लिए ऐश्वर्या ने काफी भारी-भरकम फीस ली है और खबरों की माने तो 'मालेफिकेंट: मिस्ट्रेस ऑफ इविल' की डबिंग के लिए ऐश्वर्या को जो फीस मिली है वो अभी तक की सबसे हाई फीस है। इसके अलावा ऐश्वर्या पूरे 10 साल के बाद किसी हॉलीवुड फिल्म में वापसी करने वाली हैं, इससे पहले ऐश्वर्या ने 'द पिंक पैथर पार्ट 2' में काम किया था।


यह भी पढ़ेंः


क्या आप इस तस्वीर में देखकर पहचान सकते हैं कौन हैं ये सुपरस्टार?

इस फेस्टिव सीजन में दिखेगा सारा और इब्राहिम का जलवा