Ahmedabad Air India Plane Crash: लंदन गैट्विक के लिए अहमदाबाद से उड़ान भरने वाले एअर इंडिया की फ्लाइट एआई 171 हादसे का शिकार हो गई थी जिसमें 242 सवार लोगों में 241 की मौत हो गई है जबकि 1 यात्री जिंदा बच गया है. घटना होने के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया था. इस हादसे में 265 लोगों की मौत हुई है. 

Continues below advertisement

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद ही नागरिक उड्डयन मंत्री से फोन पर बात कर हालातों की जानकारी ली थी. आज प्रधानमंत्री खुद अहमदाबाद घटनास्थल पर पहुंचे और मौके का जायजा लिया और उन्होंने घायल लोगों से भी मुलाकात की है. वहीं समाजवादी पार्टी के घोसी सांसद राजीव राय ने एअर इंडिया की अपनी पिछले महीने की यात्रा का जिक्र किया है.

राजीव राय ने एक्स पर शेयर किया पोस्टराजीव राय ने घटना के बाद सोशल मीडिया प्लेट्फॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए अपना पुराना फ्लाइट का अनुभव शेयर किया है. उन्होंने लिखा, 'इस तरह के जहाज़ को उड़ाने देने की इजाज़त देने वाला डीजीएस और एअर इंडिया के शीर्ष अधिकारियों पर अपराधिक केस क्यों नहीं दर्ज हुआ अभी तक'? उन्होंने एयर लाइन को भी आड़े हाथों लिया है. 

Continues below advertisement

तीसरे विश्व युद्ध की आहट! इजरायल और ईरान के बीच तनाव पर मौलाना सैय्यद कल्बे जवाद नकवी का बड़ा बयान

वहीं दूसरी तरफ अपनी यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया- मैंने भी पिछले महीने खटारा जहाज में हनुमान चालीसा पढ़ते हुए दिल्ली मुंबई का सफ़र किया था। वहीं उन्होंने कई तीखे सवाल करते हुए गंभीर आरोप भी लगाए हैं उन्होंने कहा कि पैसे लेकर फिटनेस सर्टिफिकेट देने वाले अभी तक जेल में क्यों नहीं गए?, भ्रष्टाचार के आकंठ में डूबे विमानन मंत्रालय में पैसे से ही एयरलाइंस के रूट और टाइमिंग भी डिसाइड होता हैं?

घूमने जा रहे आगरा के दंपति की मौतइस दर्दनाक घटना में आगरा के दंपति भी प्लेन में मौजूद थे. अकोला के रहने वाले नीरज लवानिया और उनकी पत्नी अपर्णा लवानिया लंदन घूमने जा रहे थे. दोनों ने इस प्लेन क्रैश में अपनी जान गवां दी.

इस विमान में कुल 242 यात्री सवार थे जिसमें 2 पायलट और क्रू मेंबर्स भी शामिल हैं. फ्लाइट में भारत की तरफ से 169 यात्री सवार थे वहीं 53 ब्रिटिश, सात पुर्तगाली और एक कनाडाई मौजूद थे. फिलहाल घटनास्थल पर अपनों को खोने वाले परिजनों की तरफ से उनके शवों की तलाश जारी है.