Ghaziabad News: औरंगजेब को लेकर हर रोज सियासत नया रुख इख्तियार कर रहा है. जहां पहले समाजवादी पार्टी के नेताओं और कांग्रेस के नेताओं के द्वारा बयान बाजी की जा रही थी. अब अलीगढ़ में ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी के द्वारा बड़ा बयान दिया गया है.

AIMIM नेता यामीन अब्बासी के द्वारा कहा गया है कि जिस तरह से औरंगजेब की कब्र खोदने की बात की जा रही है, सबसे पहले मुगलों के द्वारा बनाई हुई इमारत को तोड़ा जाए, सबसे पहले लाल किले को तोड़ा जाए और फिर आगरा में स्थित ताजमहल को तोड़ा जाए, जो तमाम इमारतें मुगलों ने बनाई हैं. उनको बुलडोजर से तोड़ने का काम मौजूदा भारतीय जनता पार्टी के समर्थित संगठनों के द्वारा किया जाए.

औरंगजेब की क्रब खोदने को लेकर AIMIM जिला अध्यक्ष का बड़ा बयानदरअसल आपको बता दे औरंगजेब की कब्र खोदने को लेकर लगातार हिंदूवादी संगठनों के द्वारा मोर्चा खोल रखा है. इसको लेकर हर रोज विवाद बढ़ता हुआ नजर आ रहा है. लेकिन अब की बार ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी के द्वारा औरंगजेब की कब्र को खोदने को लेकर बयान देते हुए मौजूदा सरकार पर दंगा कराने का आरोप लगाया है.

अलीगढ़ के जिला अध्यक्ष यामीन अब्बासी का कहना है कि, लगातार हर रोज चुनाव आने के समय पर ऐसी बयानबाजी की जा रही है. बिहार में चुनाव नजदीक है जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रोग्राम के तहत इस तरह की बयान बाजी की जारी है. आसपास के क्षेत्र में लगातार दंगा भड़काने का काम किया जा रहा है. नागपुर में हिंसा करवाई गई है.

सरकार बेरोजगारी मुद्दे पर चुप बैठी है- AIMIM जिला अध्यक्षनागपुर में निर्दोष के घर को बुलडोजर से खत्म कर दिया गया है. जबकि अभी कोर्ट का कोई आर्डर नहीं आया है. मौजूदा सरकार पूरी तरीके से फेल हो चुकी है. भ्रष्टाचार पर बोलने को तैयार नहीं है. बेरोजगार की बात पर सरकार चुप बैठी हुई है. जल्द ही मौजूदा सरकार पर लगाम नहीं लगाई गई तो हालत बत्तर होंगे.

यह भी पढ़ें- कानपुर में CM योगी की सुरक्षा में बड़ी चूक! हेलीपैड पर स्वागत के लिए पहुंचे दो अज्ञात शख्स