Kanpur News: कानपुर में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सुरक्षा में चूक का मामला प्रकाश में आया है. बीते 23 मार्च को सीएम योगी कानपुर दौरे पर पहुंचे थे. सीएम सुबह 11 बजे कानपुर पुलिस लाइन में बने हैलीपेड पर उतरे, तभी इस दरमियान मुख्यमंत्री के स्वागत में शामिल लोगों में दो शख्स ऐसे शामिल हुए जिनका नाम सूची में शामिल ही नहीं था. अब इसे सीएम की सुरक्षा में सेंध की बात मान पुलिस और बीजेपी नेताओं ने जांच शुरू कराकर अंजान शख्स की पहचान शुरू कर दी.

सीएम या सीएम जैसी बड़ी हस्तियों के कार्यकमों की रूप रेखा उनके आने से पहले ही तय हो जाती है उनके कार्यकम में कौन उनसे मिलेगा ,कौन उनके साथ मंच साझा करेगा यहां तक कि उनके आने पर उनका स्वागत कौन कौन करेगा सब कुछ पहले से निर्धारित हो जाता है. मगर कानपुर दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रथम स्वागत में दो लोगों ने सेंध लगाकर सुरक्षा व्यवस्था पर कई सवाल खड़े कर दिए.

सीएम के स्वागत में शामिल हुए दो अज्ञात शख्सदरअसल कानपुर पुलिस लाइन में उतरे सीएम योगी के स्वागत के लिए 36 लोगों के नाम सूची में शामिल कर हैलीपेड के नज़दीक भेजा गया था लेकिन स्वागत करने वाले उन 36 लोगों में 2 अन्य शख्स प्रवेश कर सीएम के स्वागत में शामिल हो गए. अब मामला सार्वजनिक हुआ तो हड़कंप मच गया, बीजेपी के वरिष्ठ पदाधिकारियों और पुलिस के आलाधिकारियों ने इस मामले में जांच शुरू कर दी.

इसके साथ ही इस बात का पता लगाया गया कि सीएम के स्वागत की सूची तैयार होने के बाद आखिरी मौके और सूची में दो नाम यानी एक नाम रवि प्रताप और  दूसरा नाम ईशान मल्होत्रा बिना पार्टी नेताओं और पुलिस अधिकारियों की जानकारी के कार्यक्रम में शामिल हुए. हैलीपेड पर इन दो लोगों की मौजूदगी ने चर्चा बढ़ाकर जांच शुरू करा दी.

कानपुर बुंदेलखंड के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री के स्वागत को लेकर रवि प्रताप और ईशान मल्होत्रा की मौजूदगी हैलीपेड पर थी वो उस सूची का हिस्सा नहीं थे और न ही उस कद के थे कि वो मुख्यमंत्री के स्वागत में इतने नज़दीक पहुंचे, सूची में आखिरी समय में नाम कैसे बढ़ा ये बड़ा विषय है जिसकी जांच हम पार्टी जिलाध्यक्षों से भी जानकारी करेंगे. साथ ही इसमें अपर पुलिस आयुक्त से भी इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने की बात कही गई है.

ये भी पढ़ें: कानपुर से दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरू जा्ने वालों के लिए बड़ी खबर, बदली गई फ्लाइट्स की टाइमिंग