Agra News: आगरा में अजीब मामला सामने आया है जिसमें पति-पत्नी के बीच विवाद की वजह भाषा बनी है. पति-पत्नी दोनों के बीच विवाद की वजह भाषा बताई जा रही है, पत्नी के बारे में कहा गया कि वह हिंदी में बात करती है,जबकि पति अंग्रेजी बोलना पसंद करता है और जब पत्नी अंग्रेजी में बात नहीं कर पाती तो पति को आपत्ति होती है. पति-पत्नी के बीच विवाद भाषा को लेकर इतना बढ़ गया कि मामला पुलिस तक पहुंच गया और पुलिस ने मामला परिवार परामर्श केंद्र में ट्रांसफर कर दिया. 


परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी दोनों की काउंसलिंग की गई, पति नोएडा में जॉब करता है और नोएडा से किसी काम के चलते आगरा में आना हुआ था. इस दौरान आगरा की रहने वाली युवती से संपर्क हो गया. जिसके बाद दोनों ने शादी कर ली.लेकिन शादी के बाद दोनों के बीच में भाषा को लेकर विवाद हो गया. दरअसल पत्नी हिंदी बोल पाती है जबकि पति अंग्रेजी में बात करता है. पति की दिनचर्या अंग्रेजी के साथ शुरू होती है.अंग्रेजी के साथ ही खत्म होती है जबकि पत्नी पूरी तरह से अंग्रेजी नहीं बोल पाती , वह हिंदी में बात करती है जो पति को पसंद नहीं आ रहा है.


पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई
पति-पत्नी की शादी को 11 महीने हुए है,जबकि पत्नी 8 महीने से अपने मायके में रह रही है. जब मामला परिवार परामर्श केंद्र पहुंचा तो दोनों की काउंसलिंग की गई. लेकिन पति अब पत्नी को साथ रखने को तैयार नहीं है. क्योंकि पत्नी हिंदी में बात करती है. शादी के 3 महीने बाद ही पति-पत्नी के रिश्ते में भाषा को लेकर विवाद होने लगा और करीब 8 महीने से पत्नी अपने मायके में रह रही है .


पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज
आगरा में सामने आए अजीब मामले में परिवार परामर्श केंद्र में पति-पत्नी की काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग में सामने निकल कर आया की पति पत्नी के बीच विवाद की वजह दोनों की भाषा है. परिवार परामर्श केंद्र के काउंसलर अमित गॉड ने बताया कि एक अजीब मामला सामने आया है. जिसमें पति ने कहा है कि पत्नी को अंग्रेजी नहीं आती और भाषा को लेकर दोनों के बीच विवाद होता है. काफी समझाने का प्रयास किया गया पर पति समझने को तैयार नहीं हुआ और ना ही पत्नी को साथ रखने को तैयार हुआ. जिसके बाद पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है.


ये भी पढ़ें: 'सड़ी मिठाई की नई पैकिंग', विपक्ष पर बरसे डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक