UP News: आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र में उस समय अफरा तफरी मच गई जब अचानक से चार दुकान एक साथ धराशायी हो गई. आगरा के थाना सिकंदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 4 में अचानक से एक दर्दनाक हादसा हो गया, जिसके बाद मौके पर भगदड़ मच गई. आवास विकास सेक्टर 4 में चार दुकानें अचानक से भर भराकर धराशायी हो गई. बताया जा रहा है कि दुकानों में रेनोवेट का काम चल रहा था, दुकानों में बीम लगाने का काम किया जा रहा था.
रेस्क्यू कर 9 घायल अस्पताल में भर्ती कराए गए थे, जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है. राहत बचाव कार्य के दौरान थाना प्रभारी जगदीशपुरा आनंदवीर भी घायल हुए हैं, हालांकि अभी भी राहत बचाव कार्य जारी है. जिस समय दुकानें भर भराकर गिरी तो चारों ओर धूल का गुब्बार छा गया. तेज आवाज के साथ गिरी दुकानों की आवाज सुनकर मौके पर भीड़ जमा हो गई.
सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और राहत बचाव कार्य शुरू किया. बताया गया है कि दुकानों में बीम लगाने का काम किया जा रहा था इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हुआ. दुकानों के मलवे में 9 से 10 लोग दबे हुए बताए जा रहे थे जिन्हें निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है. रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एसडीआरएफ की टीम को भी बुलाया गया है, मौके पर फायर विभाग और पुलिस बल मौजूद है.
अब तक 9 लोगों को बाहर निकाल लिया गया है और एक से दो लोगों के दबे होने को आशंका है. सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस और प्रशासन के आलाधिकारी मौके पर पहुंच गए. पुलिस, फायर की टीम के साथ स्थानीय लोगों ने भी राहत बचाव कार्य किया. दुकानों के मलबे से निकाले गए घायलों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल भेजा गया जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है.
सिंकदरा क्षेत्र के आवास विकास सेक्टर 4 में धराशायी हुई दुकानों के मलबे को हटाने का कार्य जारी है. सूचना मिलते ही मौके पर जिलाधिकारी आगरा, पुलिस आयुक्त, डीसीपी सिटी सहित अन्य अधिकारी पहुंच गए और राहत बचाव कार्य का जायजा लिया. मौके पर बुलडोजर की मदद से मलबा हटाने का कार्य किया जा रहा है. इस दर्दनाक हादसे की सूचना पर केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल भी मौके पर पहुंच गए और चल रहे रेस्क्यू ऑपरेशन की जानकारी ली.
इस दौरान केंद्रीय राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने कहा कि दुकानों में काम चल रहा था तभी यह हादसा हुआ है, घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया है मौके पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौजूद है और राहत बचाव कार्य किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यह विष्णु उपाध्याय और उनके चार भाइयों का खुद का बनाया हुआ मकान था जिसमें एक्साइज़ की दुकान चल रही थी. वे खुद ही इसका रेनोवेशन कर रहे थे, दीवार हटाकर बीम लगा रहे थे. यह काम गैर तकनीकी तरीके से किया गया जिसके कारण छत गिर गई और 9 लोग दब गए. पुलिस और प्रशासन ने तत्परता से 9 लोगों को बचाया, जिसमें से एक व्यक्ति गंभीर है, सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है."
रामनवमी से पहले हुआ भगवान रामलला के ललाट पर 'सूर्य तिलक', करीब 90 सेकंड तक चला यह ट्रायल