Ram Navami 2025: रामनवमी से पहले अयोध्या पूरी तरह सज चुकी है और राम मंदिर में भी सुरक्षा को लेकर सभी व्यवस्थाएं पूरी हो गई हैं. इसी बीच रामनवमी के पूर्व भगवान राम लला के ललाट पर भगवान सूर्य ने तिलक किया है, सूर्य तिलक का ट्रायल ठीक 12:00 बजे किया गया और यह 90 सेकंड तक चला. आईआईटी रुड़की, आईआईटी चेन्नई के एक्सपर्ट इस दौरान मौजूद रहे. अब कल रविवार (6 अप्रैल) रामनवमी के दिन ठीक 12:00 बजे सूर्यवंशी भगवान राम लला के ललाट पर भगवान सूर्य तिलक करेंगे, इस ट्रायल आज सफल रहा है.
इसी बीच अयोध्या IG रेंज प्रवीण कुमार ने कहा, "रामनवमी पर हमेशा बड़ी संख्या में लोग अयोध्या आते हैं. सुरक्षा, स्वास्थ्य और अन्य सुविधाएं भी की गई हैं. हम ड्रोन और CCTV कैमरों के जरिए सुरक्षा सुनिश्चित करेंगे, यातायात प्रबंधन भी किया गया है."
बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश के बाद भगवान श्रीराम की नगरी अयोध्या में इस बार रामनवमी का पर्व ऐतिहासिक और भव्य तरीके से मनाया जाएगा. बयान के अनुसार, रामनवमी के अवसर पर पहली बार दीपोत्सव का आयोजन होने जा रहा है, जो इस पर्व को और भी खास बना देगा। इसके साथ ही अष्टमी और नवमी के दिन सांस्कृतिक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.
श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार होगी
इस बयान में कहा गया कि राम कथा पार्क के बगल में आयोजित होने वाले इन कार्यक्रमों में देश के नामचीन कलाकारों को आमंत्रित किया गया है. बयान में जिलाधिकारी चंद्र विजय सिंह के हवाले से कहा गया कि रामनवमी पर आने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू नदी के पवित्र जल की फुहार डाली जाएगी. इसके लिए ड्रोन का उपयोग किया जाएगा. उन्होंने कहा कि यह फैसला मां सरयू के प्रति श्रद्धालुओं की गहरी आस्था को ध्यान में रखकर लिया गया है.
तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम भी देखने को मिलेगा- जिलाधिकारी
जिलाधिकारी ने कहा की इस पहल से न केवल धार्मिक भावनाओं का सम्मान होगा, बल्कि तकनीक और परंपरा का अनोखा संगम भी देखने को मिलेगा. बयान के अनुसार, इस बार रामनवमी पर अयोध्या में दो लाख से अधिक दीप जलाए जाएंगे, जो राम कथा पार्क के सामने पक्का घाट व राम की पैड़ी पर प्रकाशमान होंगे.
(पीटीआई भाषा इनपुट के साथ)
यूपी में BJP के लिए गले की फांस न बन जाए वक्फ बिल? मिशन-27 से पहले सहयोगी दलों में मची है भगदड़