Agra Road Accident News: आगरा के ताजगंज थाना क्षेत्र में बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. इस दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हुए हैं. मामले की जानकारी लगते ही ताजगंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और कार को नहर बाहर निकालने का रेस्क्यू ऑपरेशन कर घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनका डॉक्टरों की निगरानी में उपचार किया जा रहा है. 


जिले के थाना ताजगंज क्षेत्र में कार के नियंत्रित होकर नहर में गिरने से हादसा हो गया. कार के नहर में गिरने से मौके पर हड़कंप मच गया. आनन-फानन में पुलिस को सूचना दी गई और पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर नहर में गिरी कार का रेस्क्यू किया. कार सवार लोगों को तत्काल नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां चार लोगों की मृत्यु हो गई जबकि दो लोगों का उपचार जारी है. घायल दो व्यक्तियों का डॉक्टर इलाज कर रहे हैं.


कार सवार 4 लोगों की मौत
बताया जा रहा है कि कार तेज रफ्तार से आ रही थी और अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. जिसके चलते दर्दनाक हादसा हो गया. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई जबकि दो लोग अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. थाना ताजगंज क्षेत्र के दीगनेर नहर में गिरी कार के बाद पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू किया और नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया.

मामला दर्ज कर पुलिस कर रही कार्रवाई
डीसीपी सिटी आगरा सूरज राय ने बताया कि कार प्रथम दृष्टया अनियंत्रित होकर नहर में गिरी है, कार में कुल 6 लोग सवार थे. तत्काल पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू करते हुए कार का रेस्क्यू किया जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. यह सभी लोग कहीं से वापस लौट रहे थे इसी दौरान ये हादसा हो गया, दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. थाना ताजगंज में विधिक कार्यवाही की जा रहा है.


ये भी पढ़ें: UCC पर कांग्रेस नेता यशपाल आर्य का बयान, कहा- BJP कर रही है राम के नाम पर राजनीति