Agra News: आगरा पुलिस और बदमाशों के बीच देर रात्रि मुठभेड़ हुई जिसमे एक बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया, जबकि दो बदमाश मौके से गिरफ्तार किए गए. गिरफ्त में आए शातिर अभियुक्तों ने कुछ दिन पहले मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम दिया था और इसके साथ सहित अन्य घटनाओं में भी शामिल थे.

दरअसल थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में पुलिस की तीन शातिर चोरों से मुठभेड़ हुई है. लाखों रुपए की चोरी की घटना के बाद से पुलिस अभियुक्तों की तलाश में जुटी हुई थी और आखिरकार पुलिस को कामयाबी हाथ लग गई. पुलिस को सूचना मिली थी कि क्षेत्र में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर चोर क्षेत्र से होकर निकल रहे है. शातिर चोरों की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एक्टिव मोड पर आई और चोरों की घेराबंदी के लिए निकल गई. एत्माद्दौला थाना पुलिस की टीम ने चोरों की घेराबंदी शुरू कर दी. खुद घिरता देख चोरों ने पुलिस टीम जानलेवा फायरिंग कर दी. जिसके बाद आत्मरक्षा में पुलिस टीम ने फायरिंग की जिसमें अभियुक्त अभिषेक के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अभियुक्त मौके से गिरफ्तार हुए है.

पुलिस ने चोरों के पास से 3.5 लाख रुपय बरामद किए हैंघायल हुए अभियुक्त को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त अभिषेक इटावा का रहने वाला है और हिस्ट्रीशीटर है. उसपर दस से ज्यादा मुकदमे दर्ज है. गिरफ्तार हुए तीनों चोरों अभिषेक, रजत और आशु के कब्जे से चोरी किए गए करीब 3.5 लाख रुपए, सोने चांदी के आभूषण, अवैध हथियार बरामद हुए है. 

थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में शातिर चोर और पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई है. यह गैंग लाखों रुपए की चोरी की घटना को अंजाम देकर फरार हो गया था. विगत दिन पूर्व मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के यहां चोरी की घटना को अंजाम दिया था. मुठभेड़ में एक अभियुक्त के पैर में गोली लगी है, जबकि दो अन्य साथी गिरफ्तार हुए है. शातिर चोरों की गिरफ्तारी से चोरी की घटना का अनावरण हुआ है. 

मामले में आगे वैधानिक कार्रवाई की जाएगीइस पूरे मामले पर डीसीपी सिटी सूरज राय ने बताया कि सूचना पर एत्माद्दौला थाना पुलिस टीम ने चोरों की घेराबंदी की थी जिस पर अभियुक्त अभिषेक ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी. जवाबी कार्यवाही में अभियुक्त अभिषेक के पैर में गोली लगी है जबकि दो साथी मौके से गिरफ्तार हुए है, मेडिकल कॉलेज के मैनेजर के घर से लाखों रुपए की चोरी की थी. गिरफ्त में आए चोरों के कब्जे से 3.5 लाख रुपए, एक अवैध हथियार, सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए है. घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आगे की वैधानिक कार्यवाही की जा रही है . 

यह भी पढ़ें-तस्वीरों में देखिए कौन हैं सपा सांसद प्रिया सरोज? क्रिकेटर रिंकू सिंह के साथ होगी शादी