Umesh Pal Murder Case: प्रयागराज में तकरीबन दो साल पहले हुए उमेश पाल और दो सरकारी गनर के शूटआउट मामले में सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों ने बड़ा दावा किया है. शूटआउट में शामिल पांच लाख रुपये का इनामी बमबाज गुड्डू मुस्लिम देश से भागकर दुबई पहुंच गया है. गुड्डू मुस्लिम माफिया अतीक गिरोह का सक्रिय सदस्य है. सूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम नाम बदलकर पिछले साल 6 दिसंबर को दुबई के लिए रवाना हुआ.  

सुरक्षा एजेंसियों से जुड़े सूत्रों के मुताबिक 6 दिसंबर को कोलकाता एयरपोर्ट से दुबई जाने वाली एतिहाद एयरलाइंस की फ्लाइट से गुड्डू मुस्लिम रवाना हुआ था. शक है कि उसने सैयद वसीम उद्दीन के नाम से फर्जी पासपोर्ट इस्तेमाल किया. उसके विजिटर वीजा के जरिए दुबई भागने की जानकारी मिली है. गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने में अतीक गैंग से जुड़े हुए लोगों के मदद करने की आशंका जताई गई है, 

गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने का दावासूत्रों के मुताबिक गुड्डू मुस्लिम के दुबई भागने की जानकारी केंद्रीय खुफिया एजेंसी की जांच में सामने आई है. एजेंसी ने यह जानकारी यूपी पुलिस के साथ साझा की है. गुड्डू मुस्लिम के विदेश भागने की खबर सामने आने के बाद हड़कंप मच गया है. पुलिस की ओर से गुड्डू मुस्लिम के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर भी जारी किया गया था. देश के तकरीबन एक दर्जन से ज्यादा राज्यों में उसकी तलाश में छापेमारी भी की गई थी. 

प्रयागराज पुलिस पहले ही गुड्डू मुस्लिम के घर की कुर्की कर चुकी है. गुड्डू मुस्लिम शातिर बमबाज है. उमेश पाल शूटआउट के सीसीटीवी फुटेज में वह लगातार बम चलाता हुआ नजर आ रहा था. बता दें कि 24 फरवरी 2023 को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके उमेश पाल और दो सरकारी गनरों की सरेआम हत्या कर दी गई थी. 

अतीक अहमद सक्रिय सदस्य है गुड्डू मुस्लिमउमेशपाल शूटआउट में माफिया अतीक अहमद के बेटे असद के साथ ही गुड्डू मुस्लिम भी शामिल था. घटना के बाद से ही आरोपी फरार हो गया था. कई महीने तक गिरफ्तारी नहीं होने के बाद गुड्डू मुस्लिम पर इनाम की रकम बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दी गई थी. शूटआउट केस में माफिया अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, बहन आयशा नूरी और अतीक के छोटे भाई अशरफ की पत्नी जैनब फातिमा भी लगातार फरार हैं. माफिया के परिवार की तीनों महिलाओं पर भी इनाम घोषित है.  

इस चर्चित शूटआउट केस में गुड्डू मुस्लिम के साथ ही अरमान बिहारी और साबिर भी फरार है. इन दोनों पर भी पांच-पांच लाख रुपए का इनाम घोषित है. शूटआउट की साजिश रचने के आरोपी माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को तीन हमलावरों ने 15 अप्रैल 2023 को न्यायिक हिरासत में मौत के घाट उतार दिया था. 

यूपी में उपभोक्ताओं से होगी बिजली कंपनियों के घाटे की भरपाई! उपभोक्ता परिषद ने किया विरोध