आगरा: आगरा पुलिस लगातार हैलो गैंग पर शिकंजा कसती जा रही है. आगरा पुलिस और साइबर सेल ने बुधवार को हेलो गैंग के सदस्यों पर बड़ी कार्रवाई की. खेड़ा राठौर थाना क्षेत्र के एक गांव से सरगना समेत आठ साइबर शातिरों को गिरफ्तार किया गया. हालांकि गैंग के चार सदस्य मौके से भागने में सफल रहे. पुलिस पूर्व में भी गैंग के एक दर्जन से ज्यादा सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है.
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए हैलो गैंग का सरगना सुनील निवासी गांव मझटीला थाना खेरा राठौर है. गिरोह के सदस्य लोगों को ऑनलाइन ऑफर देकर अपने जाल में फंसाने के बाद ठगी करते थे. इनमें मसाज पार्लर सर्विसेज, स्पा सर्विसेज, फ्रैंडशिप क्लब, वर्क फ्राम होम का पार्ट टाइम जॉब, पर्सनल लोन, सरकारी योजना, रिवार्ड प्वाइंट को कैश कराने का लालच देकर अपने जाल में फंसाते थे. इसके बाद लोगों से प्रोसेसिंग फीस के नाम पर अपने ई-वालेट में रुपये ट्रांसफर करा लेते थे. गिरोह के सदस्यों ने उत्तर प्रदेश के अलावा दिल्ली, मध्य प्रदेश राजस्थान, हरियाणा, छत्तीसगढ़, झारखंड, महाराष्ट्र आदि राज्यों के लोगों को अपना शिकार बनाया था.
हैलो गैंग का ठिकाना चंबल किनारे बीहड़ में चल रहा था. पुलिस को गैंग के 11 सदस्यों की जानकारी मिली थी. पुलिस और साइबर सेल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान आठ सदस्य ही हाथ लगे. चार सदस्य पुलिस को चकमा देकर भाग निकले. पुलिस ने गिरोह से कई मोबाइल और दस्तावेज बरामद किए हैं.
ये हैं गिरफ़्तार साइबर शातिर
सचिन, सतीश, सनी, दयानंद, सुनील, श्री किशन और देव किशन हैं. जबकि चार सदस्य चंद्रपाल, दिनेश, अमिताभ, उमेश चकमा देकर फरार हो गए. सभी सदस्य मझटीला गांव खेरा राठौर के रहने वाले हैं.
ये हुआ बरामद
एक लैपटाप, 23 मोबाइल, 14 फर्जी सिम कार्ड.
आठ साइबर शातिरों के थे तीन गैंग
प्रेम सिंह उर्फ पीपी लोगों से मैनेजर, सुपरवाइजर, सिक्योरिटी गार्ड, लाइनमैन आदि की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करता था. जबकि दयानंद लोगों से वर्क फ्राम होम, पार्ट टाइम जाब के नाम पर ठगी करता था. वहीं सुनील लोगों से स्पा सर्विसेज के नाम पर ठगी करता था. ये तीनों गैंग के सरगना हैं. बाकी पांचों गिरोह के सदस्य हैं.
आगरा एसएसपी बबलू कुमार के मुताबिक उनके कार्यकाल में उन्होंने अब तक 100 से ज्यादा सदस्यों को जेल भेजा है. साथ ही ऐसे लोग लंबे समय तक जेल में रहें इसके लिए इन अपराधियों की हिस्ट्रीशीट खोली जा रही है और गैंगस्टर एक्ट में भी इन पर निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी. अब तक की जानकारी के मुताबिक आगरा के बाह पिनाहट इलाके के 42 गांवों में इन हैलो गैंग के बदमाशों का नेटवर्क फैला हुआ है. हमारी कोशिश है कि पूरी तरह से नेटवर्क को ध्वस्त किया जाए.
ये भी पढ़ें.
यूपी: कोरोना का टीका आया नहीं, पंजीकरण कराने को आने लगी फर्जी फोन कॉल