प्रयागराज: यूपी में योगी सरकार द्वारा माफियाओं-बाहुबलियों व दूसरे अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे आपरेशन नेस्तनाबूत के तहत संगम नगरी प्रयागराज में आज भी एक बड़ी कार्रवाई की गई. प्रयागराज में आज सरकारी अमले ने माफिया घोषित किये गए पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के बेहद करीबी और उसके गैंग के सक्रिय सदस्य आशिक अली उर्फ़ मल्ली के दो मंज़िला मकान को बुलडोज़रों के ज़रिये ज़मींदोज़ कर दिया.


मल्ली हिस्ट्रीशीटर है और उसके खिलाफ प्रयागराज समेत आस पास के जिलों में दो दर्जन से ज़्यादा आपराधिक मुक़दमे दर्ज हैं. विकास प्राधिकरण के ओएसडी सत शुक्ल के मुताबिक़ मल्ली के इस मकान का नक्शा नहीं पास कराया गया था, इसी वजह से इसे अवैध निर्माण घोषित कर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की गई.


सरकारी अमले की यह 39वीं कार्रवाई


आशिक अली उर्फ़ मल्ली का यह मकान धूमनगंज इलाके के उमरी गांव में तकरीबन दो हज़ार स्क्वायर गज़ में बना हुआ था. दो मंज़िला बने इस आलीशान मकान की कीमत एक करोड़ रूपये से ज़्यादा थी. कार्रवाई में विकास प्राधिकरण-नगर निगम, प्रशासन और पुलिस की टीमें साझा तौर पर शामिल थीं. इस दौरान पूरे इलाके को छावनी में तब्दील कर दिया गया था. तीन जेसीबी मशीनों ने एक घंटे में ही पूरे मकान को ज़मींदोज़ कर दिया.


प्रयागराज में सरकारी अमले की यह 39वीं कार्रवाई थी. प्रयागराज में इससे पहले पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद, भदोही के दबंग विधायक विजय मिश्र, अंडरवर्ल्ड से जुड़े बीएसपी पार्षद बच्चा पासी समेत कई लोगों के आशियानों पर सरकारी बुलडोजर चलाकर उसे ज़मींदोज़ किया जा चुका है.


ये भी पढ़ें-

यूपी में पंचायत चुनाव लड़ेगी शिवसेना, कांग्रेस से गठबंधन की कर रही है कोशिश