UP Board Paper Leak Case: यूपी बोर्ड की 12वीं क्लास की परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण में पुलिस की धर पकड़ जारी है. आगरा पुलिस ने मुख्य आरोपी पकड़ लिया है. बताया जा रहा है कि कंप्यूटर ऑपरेटर विनय चौधरी ने 12वीं की परीक्षा का पेपर लीक किया था. गिरफ्तारी के बाद पेपर लीक प्रकरण का मुख्य आरोपी हवालात पहुंच गया है. विनय चौधरी को दबोचने में कामयाब रही पुलिस के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है. गुरुवार को इंटरमीडिएट गणित और जीव विज्ञान का पेपर सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


पेपर लीक मामले का मुख्य आरोपी गिरफ्तार


यूपी बोर्ड की परीक्षा में सेंधमारी की खबर से हड़कंप मच गया. नकल विहीन और पारदर्शी परीक्षा आयोजित कराने के दावे पर सवाल उठ गए है. उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक प्रकरण अभी ठंडा भी नहीं हुआ था. इंटरमीडिएट की परीक्षा के दो पेपर लीक होने से यूपी बोर्ड की सख्ती को चुनौती मिल गई. पुलिस ने बोर्ड परीक्षा में सेंधमारी की जांच शुरू कर दी. जांच के दौरान पता चला कि विनय चौधरी ने आल प्रिंसिपल्स आगरा व्हाट्सएप ग्रुप पर पेपर डाला था.


बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लगी थी सेंध


इंटरमीडिएट की परीक्षा पेपर लीक मामले में सरकार एक्टिव हो गई. आगरा में श्री अतर सिंह इंटर कॉलेज रोझौली से पेपर लीक होने का खुलासा होने पर बड़ा एक्शन हुआ. यूपी बोर्ड की बैठक में कॉलेज की मान्यता को रद्द करने का फैसला हुआ है. द्वितीय पाली की परीक्षा को शुरू हुए एक घंटा से ज्यादा हो चुके थे. 3 बजकर 10 मिनट पर इंटरमीडिएट जीव विज्ञान और गणित का पेपर व्हाट्सएप ग्रुप पर सामने आ गया. बोर्ड की परीक्षा में सेंधमारी के आरोपी विनय चौधरी और अन्य पर मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया. कल देर रात आगरा पुलिस ने पेपर लीक प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 


Lok Sabha Election 2024: यूपी में बीजेपी ने तय किए अपने उम्मीदवारों के नाम, पीलीभीत-मथुरा समेत इन सीटों को रखा होल्ड?