Eid 2024: आज देशभर में ईद का पर्व बड़ें ही धूमधाम और उत्साह के साथ मनाया गया. यूपी के आगरा में ईद को लेकर लोगों खासा उत्साह देखा गया है. लोग सुबह से ईद की तैयारियों में लगें थे. ईद के मौके पर घरों में अच्छे-अच्छे पकवान बनाए गए. तो वहीं नमाजियों ने आज ताज महल पहुंचकर ईद की नमाज अदा की. संगेमरमरी इमारत ताजमहल में बड़ी संख्या में नमाजी एक साथ ताजमहल में जमा हुए और ईद की नमाज अदा की. ईद के मौके पर बड़ी संख्या में लोग ताजमहल के अंदर पहुंचे और ईद की नमाज में शामिल हुए. 


 



गले लगकर दी ईद की मुबारकबाद


ईद के मौके पर ताजमहल में 2 घंटे के लिए प्रवेश निशुल्क रखा गया था इसमें सभी नमाजी और पर्यटक सुबह 7 बजे से 9 बजे तक निशुल्क प्रवेश पर ताजमहल का दीदार कर रहे थे. रमजान के पाक महीने में पूरे महीने रोजेदारों ने रोजा रख अपनी दुआएं मांगी और आज ईद के मौके पर नमाज अदा की. ईद के अवसर पर नमाजी एक साथ ताजमहल पर पहुंचे पर नमाज अदा कर देश में भाईचारा और अमन चैन को दुआ मांगी. इस मौके पर नमाजी दुआ कर रहे है , अपनी मनोकामना को पूर्ण करने के लिए दुआ कर रहे थे. छोटे छोटे बच्चे आपस में एक दूसरे को गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दे रहे थे.


 



बच्चों में ईद की खुशी


ईद पर एक दूसरे को गले मिलकर दी मुबारकबाद 
ईद के मौके पर नमाजियों ने एक साथ ताजमहल में नमाज अदा की और देश भर में अमन चैन की दुआ मांगी. ताजमहल के अंदर नमाजी एक दूसरे को गले मिलकर ईद की बधाई दे दी. इस दौरान छोटे छोटे बच्चे ताजमहल में ईद की मुबारकबाद देते नजर आए. नमाजियों ने नमाज अदा कर देश भर भाईचारा कायम रहे और भारत देश दुनिया भर में चमके इसके लिए दुआ मांगी. आज बड़ी संख्या नमाजी ताजमहल में जमा हुए और ईद की मुबारकबाद दी.


ये भी पढ़ें: Eid 2024: ईद पर मीठी सिंवई के साथ चाइनिज आइटम्स का तड़का, मेहमानों के स्वागत के लिए बन रहे पास्ता-चाउमिन