Murder and Robbery in Agra: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) से एक सनसनीखेज मामला सामने आया ह. यहां थाना बाह (Bah) क्षेत्र के मोहल्ला कल्याण सागर (Kalyan Sagar) में बुधवार देर रात बदमाशों ने एक व्यापारी के घर में डकैती के दौरान उनकी पत्नी और बेटी की हत्या कर दी. इस दौरान व्यापारी के नाती ने पलंग के नीचे छिपकर अपनी जान बचाई. बदमाशों के जाने के बाद बच्चे ने घटना की जानकारी नाना को दी. घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह (SSP Sudhir Kumar Singh) ने बताया कि बदमाशों का सुराग लगाये जाने के प्रयास किये जा रहे हैं.
उन्होंने कहा कि घटना का खुलासा करने के लिए चार टीमें बनाई गयी हैं. वहीं गुरुवार को पोस्टमार्टम के बाद पहुंचे शवों को बीच चौराहे पर रखकर परिजनों ने जाम लगा दिया. बाद में पुलिस के आश्वासन के बाद परिजन शवों को अंतिम संस्कार के लिए ले गये. जानकारी के मुताबिक थाना बाह के मोहल्ला कल्याण सागर में फुटवियर विक्रेता उमेश पैंगोरिया का दो मंजिला घर है. बुधवार रात को उमेश ग्राउंड फ्लोर पर सो रहे थे, जबकि उनकी पत्नी कुसुमा (60), उनकी बेटी सरिता (40) और 10 साल के नाती अंकुश दूसरी मंजिल पर सो रहे थे.
छत के रास्ते से घुसे थे बदमाश
बताया जा रहा है कि देर रात आठ नकाबपोश बदमाश छत के रास्ते से सीढ़ियों का दरवाजा तोड़कर घर में घुसे और दूसरी मंजिल पर सो रही कुसुमा और सरिता की गला दबाकर हत्या कर दी. इस दौरान समझदारी और हिम्मत दिखाते हुए अंकुश पलंग के नीचे छिप गया. बदमाशों ने मां-बेटी की हत्या करने के बाद अलमारी का ताला तोड़ा. इसके बाद करीब तीस मिनट में गहने और नकदी लेकर उसी रास्ते से फरार हो गये. बदमाशों के जाने के बाद अंकुश ने नीचे जाकर नाना को पूरी घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गयी. पुलिस बुधवार देर रात दो बजे मां-बेटी को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गयी, जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
ये भी पढ़ें-
UP Election Result 2022: यूपी में हार पर क्या बोलीं BSP चीफ मायावती, जानिए पहला रिएक्शन