Agra Metro News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के आगरा (Agra) के लोगों को जल्दी ही मेट्रो (Metro) की सैगात मिलने वाली है. यहां मेट्रो ट्रैक पर ट्रेन दौड़ने की पहली झलक सामने आई है. इससे आगरा वासियों की मेट्रो में जल्द सफर करने की उम्मीदें काफी बढ़ गई हैं. दरअसल, डिपो परिसर में बने ट्रैक पर मेट्रो ट्रेन का टेस्टिंग ट्रायल होना शुरू हो गया है. करीब 700 मीटर लंबे बने इस ट्रैक पर ट्रायल चल रहा है.


यूपीएमआरसी  प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने क्या कहा
इस मेट्रो ट्रायल के मौके पर पहुंचे उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कारपोरेशन लिमिटेड (Uttar Pradesh Metro Rail Corporation) के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार का कहना है कि आगरा में निर्धारित समय पर फर्स्ट फेस के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर मेट्रो ट्रेन चलना शुरू हो जाएगी. इसलिए निर्धारित समय से पहले ही प्रायोरिटी कॉरिडोर पर काम खत्म कर लिया जाएगा. आगरा की मेट्रो ट्रेन अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. यूपीएमआरसी का दावा है कि आगरा वासियों को इस मेट्रो ट्रेन में सुविधाजनक, सुरक्षित और प्रदूषण मुक्त यात्रा करने को मिलेगी.


आगरा में मेट्रो का निर्माण थर्ड रेल प्रणाली के आधार पर
बता दें कि आगरा में मेट्रो का निर्माण थर्ड रेल प्रणाली के आधार पर हो रहा है. इसमें पारंपरिक तौर पर ओवरहेड वायर की जगह पटरियों के समानांतर ही तीसरी पटरी बिछाई गई है. इसके जरिए मेट्रो ट्रेन को ऊर्जा मिल सकेगी. आगरा में कुल 29.4 किलोमीटर का मेट्रो ट्रैक बनना है. इस पर 27 मेट्रो स्टेशन बनने हैं. फर्स्ट फेस के प्रायोरिटी कॉरिडोर पर यूपीएमआरसी ने साल 2024 की शुरुआत में मेट्रो ट्रेन दौड़ाने का  लक्ष्य रखा है. वहीं 6 मेट्रो स्टेशन के बीच प्राथमिकता के आधार पर मेट्रो ट्रेन चलाई जाएंगी. इसके लिए बड़े तेजी से मेट्रो का निर्माण कार्य चल रहा है. 


Wrestlers Protest: पहलवानों के प्रदर्शन पर जयंत चौधरी बोले- बृजभूषण से इस्तीफा देने को क्यों नहीं कह रहे पीएम मोदी?