लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर भयानक हादसा, 8 की मौत; 30 घायल
ABP Ganga | 21 Apr 2019 07:38 AM (IST)
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर हुए एक भयानक हादसे में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 के करीब लोग घायल बताए जा रहे हैं। ये हादसा मैनपुरी के करहल इलाके में हुआ है।
मैनपुरी, एबीपी गंगा। उत्तर प्रदेश में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर यात्रियों से भरी बेकाबू बस की ट्रक से टक्कर हो गई। इस भयानक हादसा में 8 लोगों की मौत हो गई है, जबकि करीब 30 लोग घायल बताए जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि ये हादसा एक्सप्रेस वे पर मैनपुरी के करहल इलाके में हुआ है। घटनास्थल पर क्रेन भी बुलाई गई है। वहीं, एसपी अजय शंकर रॉय सहित कई थानों का पुलिस बल मौके पर राहत कार्य में राहत-बचाव कार्य में जुटा है। घायलों को सैफई के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, क्रेन की मदद से शवों को निकालने की कोशिश जारी है। ये हादसा करहल थाना क्षेत्र के आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस वे पर 87 किमी कट पर हुआ है।
वहीं, आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर एक और हादसा हुआ है, जिसमें करीब दो दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। बता दें कि आगरा के थाना डौकी इलाके में आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर बेकाबू रफ्तार से दौड़ रही बस अनियंत्रित होकर डिवाइडर में जा घुसी।। इस दर्दनाक सड़क हादसे में करीब दो दर्जन यात्री घायल हो गए।आनन-फानन में घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को एसएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। बताया जा रहा है स्लीपर बस आजमगढ़ से दिल्ली की तरफ जा रही थी। ड्राइवर की पलक झपकने के कारण ये हादसा हुआ।